• Fri. Jul 4th, 2025

Master Yug

Newspaper

Top Tags

मुरादाबाद विकास प्राधिकरण की प्रवर्तन टीम ने सोनकपुर भोला सिंह मिलक तथा पाकबडा दो जगहों पर की बडी कारवाई

ByAdmin Masteryug

Jun 24, 2025

मुरादाबाद विकास प्राधिकरण की प्रवर्तन टीम ने सोनकपुर भोला सिंह मिलक तथा पाकबडा दो जगहों पर की बडी कारवाई

नगर क्षेत्र एवं अधिसूचित क्षेत्रों में अनधिकृत प्लाटिंग एवं अतिक्रमण के विरुद्ध मुरादाबाद विकास प्राधिकरण (MDA) द्वारा सघन प्रवर्तन अभियान इन दिनो बडे स्तर से निरंतर संचालित किया जा रहा है।

उपाध्यक्ष (vc)अनुभव सिंह, आई.ए.एस. के निर्देशन में आज 24 जून 2025 को प्राधिकरण के प्रवर्तन दस्ते द्वारा जोन-01 अंतर्गत निम्नलिखित दो बड़ी कार्यवाहियाँ सफलतापूर्वक की गईं:

प्रवर्तन कार्यवाही

वाद संख्या : 133/2013
स्थान : गाटा संख्या 833, सोनकपुर, भोला सिंह की मिलक, थाना मझोला, मुरादाबाद डा.मोविन हरथला रेलवे निवासी स्टेशन ने बड़े स्तर से लम्बे समय से अवैध प्लाटिंग करते आ रहे डॉ. मोबिन बिना प्राधिकरण की स्वीकृति के अवैध रूप से प्लाटिंगे की गई थी और इनके खिलाफ MDA ने आज
प्राधिकरण के प्रवर्तन दस्ते द्वारा नियमानुसार सम्पूर्ण अवैध प्लाटिंग का ध्वस्तीकरण कर भूमि को मुक्त कराया गया और आगे कि कार्यवाही विचाराधिन है

वाद संख्या : 391/2023 स्थान : रसूलपुर सुनवाती, मुरादाबाद स्वामी : खूबी सिंह बिना विधिवत स्वीकृति के लगभग 6 बीघा भूमि पर अवैध प्लाटिंग की गई थी।
इन पर कार्यवाही प्रवर्तन दस्ते द्वारा नियमानुसार सम्पूर्ण ध्वस्तीकरण की कार्यवाही कर भूमि को कब्जा मुक्त किया गया।

सख्त चेतावनी एवं जनहित में अपील

मुरादाबाद विकास प्राधिकरण पुनः चेतावनी देता है कि कोई भी व्यक्ति बिना विधिवत स्वीकृति के भूमि उपविभाजन, प्लाटिंग अथवा निर्माण न करें। अन्यथा सीलिंग, ध्वस्तीकरण एवं विधिक कार्यवाही तत्काल प्रभाव से अमल में लाई जाएगी।

जनहित में अपील : सभी नागरिक नगर विकास नियमों का पालन करें एवं किसी भी अवैध गतिविधि की सूचना तत्काल प्राधिकरण को दें।

प्राधिकरण का प्रवर्तन अभियान आगे भी इसी सख्ती एवं गंभीरता के साथ सतत् जारी रहेगा।

Moradabad:: news जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने मुरादाबाद-हरिद्वार कावड़ मार्ग का किया निरीक्षण, कावड़ यात्रियों की सुविधा के दृष्टिगत सभी तैयारियां पूर्ण करने के दिये निर्देश।
सम्भल::आगामी त्यौहारों के सम्बन्ध में जिलाधिकारी सम्भल व पुलिस अधीक्षक द्वारा किया गया जुलूस मार्गों का भ्रमण व पैदल गस्त कर लिया गया जयजा
मुरादाबाद भोजपुर अधिशासी अधिकारी के खिलाफ भोजपुर नगर की जनता ने खोला मोर्चा प्रधानमंत्री आवास योजना के सर्वे मे भ्रष्टाचार का लगाया आरोप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed