
सम्भल::आगामी त्यौहारों के सम्बन्ध में जिलाधिकारी सम्भल व पुलिस अधीक्षक द्वारा किया गया जुलूस मार्गों का भ्रमण व पैदल गस्त कर किया गया
आज 26 जून 2025 को जिलाधिकारी जनपद सम्भल डॉ राजेन्द्र पैंसिया व पुलिस अधीक्षक जनपद सम्भल कृष्ण कुमार द्वारा थाना सम्भल व नखासा क्षेत्रान्तर्गत आगामी त्यौहारों श्रावण मास, कांवड़ यात्रा तथा मोहर्रम के सम्बन्ध में निकलने वाले कावड़ व जुलूस/ताजिया के मार्गों का भ्रमण कर तैयारियों/ सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया तथा कस्बा सम्भल में आर.आर.एफ व पुलिस बल के साथ अपराध नियंत्रण, कानून एवं शान्ति व्यवस्था तथा जनमानस में सुरक्षा की भावना जागृत करने के दृष्टिगत मुख्य मार्गों व अन्य भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर पैदल गस्त कर आमजन से संवाद स्थापित कर जनता में सुरक्षा की भावना जागृत की गयी तथा आगामी त्यौहारों को सद्भावपूर्ण व आपसी भाईचारे से मनाने की अपील की गयी। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तरी) राजेश कुमार श्रीवास्तव, उपजिलाधिकारी सम्भल, क्षेत्राधिकारी सम्भल आलोक कुमार आदि अधिकारीगण मौजूद रहे।