
Moradabad जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने मुरादाबाद-हरिद्वार कावड़ मार्ग का किया निरीक्षण, कावड़ यात्रियों की सुविधा के दृष्टिगत सभी तैयारियां पूर्ण करने के दिये निर्देश।
जिलाधिकारी अनुज सिंह और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ने मुरादाबाद-हरिद्वार मार्ग का निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने हरथला, शेरुआ चौराहा, अगवानपुर, कैच की पुलिया, छजलैट और कांठ सहित विभिन्न स्थलों पर पहुंचकर जरूरी स्थानों पर प्रकाश व्यवस्था, पेड़ों की छटाई, साफ सफाई और यातायात प्रबंधन को लेकर विस्तृत निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को चिन्हित स्थलों पर कमियों को यथाशीघ्र दुरुस्त कराने के लिए निर्देशित किया।
उन्होंने अगवानपुर में नाले की सफाई कराने तथा छजलैट में चैराहे पर प्रकाश व्यवस्था बेहतर कराने के लिए निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि कावड़ मार्ग पर ढीले विद्युत तारों को दुरुस्त कराएं साथ ही यदि कहीं भी खुले में ट्रांसफार्मर रखे हैं तो उनकी यथाशीघ्र बैरिकेटिंग कराएं। मार्ग के किनारे विद्युत पोल पर करंट की दिक्कत न आए इसलिए विद्युत पोलों को निश्चित ऊंचाई तक पॉलीथिन से कवर कराएं।
उन्होंने कहा कि मार्ग पर कहीं भी जल भराव की समस्या नहीं आनी चाहिए इसके लिए पहले से ही सभी जरूरी तैयारियां पूर्ण कर लें। कावड़ यात्रियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो इसलिए संबंधित विभाग गंभीरतापूर्वक कार्य करें।
इस दौरान वे विकास खंड छजलैट के ग्राम शेरपुर रुस्तमपुर में संचालित उच्च प्राथमिक विद्यालय भी पहुंचे।
विद्यालय पहुंचकर उन्होंने बच्चों से पढ़ाई को लेकर बातचीत की और विद्यालय परिसर के निरीक्षण के दौरान पाई गई कमियों को दुरुस्त कराने को लेकर संबंधित सचिव एवं ग्राम प्रधान को निर्देशित किया।
इस अवसर पर एसडीएम कांठ श्री संतदास पंवार सहित अन्य अधिकारी गण मौजूद रहे।