• Sun. Dec 22nd, 2024

Master Yug

Newspaper

Top Tags

ठाकुरद्वारा कोतवाल का स्थानांतरण नही हुआ तो धरने पर बैठेंगे पत्रकार SDM को सौंपा मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन

ByAdmin Masteryug

Oct 15, 2024

कोतवाल का स्थानांतरण नही हुआ तो धरने पर बैठेंगे पत्रकार,SDM को सौंपा मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन

ठाकुरद्वारा। वर्तमान कोतवाली प्रभारी विवेक कुमार शर्मा के ख़राब आचरण के चलते पत्रकारों की नाराज़गी दिन व दिन बढ़ती ही जा रही है।स्थानीय पत्रकारों का आरोप है कि कोतवाली प्रभारी के ख़राब रवेये के चलते उन्हें समाचार संकलन करने मे दिक्कत आ रही है।वहीं दूसरी तरफ़ कोतवाली परिसर मे दलालों का बोलबाला है।

धरने के लिए बाध्य होंगे पत्रकार

एक्टिव प्रेस क्लब के कैंप कार्यलय पर दर्जनों पत्रकार एकत्रित हुए,इस दौरान पत्रकारों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपकर कोतवाली प्रभारी के स्थानांतरण की मांग करते हुए कहा है कि पत्रकारों ने चार दिन पूर्व इस संबंध मे एसएसपी मुरादाबाद को एक ज्ञापन सौंपा था जिसका अभी तक कोई निष्कर्ष नही निकला है।यदि आगामी 3- 4 दिनों मे कोतवाली प्रभारी का स्थानांतरण नही होता है तो तहसील मुख्यालय पर समस्त पत्रकार एक्टिव प्रेस क्लब तथा भारतीय संपादक प्रेस क्लब के बैनर तले धरने के लिए बाध्य होंगे।

इस दौरान इरशाद अंसारी,यामीन विकट,अनिल शर्मा,सतीश चौधरी,नईम राजा,दीपेश शर्मा,शमशेर मलिक,अनुराग सिंघल,अशरफ अली,जाबिर हुसैन, मिर्ज़ा गालिब,डॉक्टर आफताब हाशमी,वसीम अब्बासी,लोकेश कुमार,वसीम कुरैशी,नवीन सक्सेना,ताजुल इस्लाम,अनुज कुमार,इस्लाम सलमानी,प्रशांत चौहान,पियूष चौहान, मौहम्मद अली,सफदर अली, सईद कुरैशी,अतीक अहमद,अनिल कुमार शर्मा,विवेक ओझा आदि पत्रकार मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed