उत्तर प्रदेश के जनपद मुरादाबाद सिविल लाइन थाना अंतर्गत रामगंगा बिहार के सेल टैक्स के सामने कंपलेक्स में शराबियों ने कर रखा है व्यापारियों का जीना दुश्वार आज दुकानदारों ने मीडिया करमी से बातचीत करने पर बताया की सुबह हो या शाम शराबी जीने पर बैठकर शराब पीने लगते हैं और बोतले भी वहीं पर फेंक कर चले जाते हैं
जब शराबियों से कहा जाता है कि यहां पर शराब मत पियो तो शराबी लड़ने को तैयार रहते हैं व्यापारी और दुकानदारों ने बताया कि हमने कई बार पुलिस से शिकायत की लेकिन रामगंगा पुलिस चौकी के प्रभारी कोई कार्रवाई नहीं करते शराबी रोज यहां पर उपद्रव मचाते हैं और गंदगी कर कर चले जाते हैं शिकायत करने पर भी पुलिस कोई एक्शन मै नहीं आती
ऐसा लगता है कि सिविल लाइन की पुलिस उन शराबियों और जो गंदगी कर कर चले जाते हैं की बोतले जगह पर पड़ी देख सकते हैं
अब देखना है रामगंगा पुलिस कितनी उन शराबियों पर और जो गंदगी कर कर चले जाते हैं उन पर कितनी कार्य वाई होती है व्यापारी ने बताया कि आप किसी भी वक्त यहां पर देख सकते हैं कि शराबी शराब पीते हुए मिल जायेगे जिसमें शामिल रहे अधिवक्ता सैयद आरिफ अली जीएसटी विनीत आहूजा CA मनोज जैन अभिनव सिंह देवराज सिंह अधिवक्ता आदि व्यापारी और दुकानदार मौजूद रहे