• Fri. Apr 11th, 2025

Master Yug

Newspaper

Top Tags

मुरादाबाद के सिविल लाइन थाना रामगंगा पुलिस चौकी के पास शराबियों ने व्यापारियों का कर रखा है जीना दुश्वार

ByAdmin Masteryug

May 17, 2024

उत्तर प्रदेश के जनपद मुरादाबाद सिविल लाइन थाना अंतर्गत रामगंगा बिहार के सेल टैक्स के सामने कंपलेक्स में शराबियों ने कर रखा है व्यापारियों का जीना दुश्वार आज दुकानदारों ने मीडिया करमी से बातचीत करने पर बताया की सुबह हो या शाम शराबी जीने पर बैठकर शराब पीने लगते हैं और बोतले भी वहीं पर फेंक कर चले जाते हैं

जब शराबियों से कहा जाता है कि यहां पर शराब मत पियो तो शराबी लड़ने को तैयार रहते हैं व्यापारी और दुकानदारों ने बताया कि हमने कई बार पुलिस से शिकायत की लेकिन रामगंगा पुलिस चौकी के प्रभारी कोई कार्रवाई नहीं करते शराबी रोज यहां पर उपद्रव मचाते हैं और गंदगी कर कर चले जाते हैं शिकायत करने पर भी पुलिस कोई एक्शन मै नहीं आती

ऐसा लगता है कि सिविल लाइन की पुलिस उन शराबियों और जो गंदगी कर कर चले जाते हैं की बोतले जगह पर पड़ी देख सकते हैं
अब देखना है रामगंगा पुलिस कितनी उन शराबियों पर और जो गंदगी कर कर चले जाते हैं उन पर कितनी कार्य वाई होती है व्यापारी ने बताया कि आप किसी भी वक्त यहां पर देख सकते हैं कि शराबी शराब पीते हुए मिल जायेगे जिसमें शामिल रहे अधिवक्ता सैयद आरिफ अली जीएसटी विनीत आहूजा CA मनोज जैन अभिनव सिंह देवराज सिंह अधिवक्ता आदि व्यापारी और दुकानदार मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *