मुरादाबाद जोन:: सचल दल मुरादाबाद ने 3 दिन में जीएसटी चोरीकर गाड़ियों से लगभग10लाख रुपये का वसूला जुर्माना
उत्तर प्रदेश आयुक्त जीएसटी
मुरादाबाद जोन अपर आयुक्त ग्रेड 1 रमाशंकर द्विवेदी ने अधिकारियों को कड़े निर्देश देते हुए कहा हैं कि जीएसटी करापवंचन करने बालो पर कार्रवाई करने हेतु निर्देश दिए हैं और सचल दल के अधिकारी ने भी रातों दिन बिना बिल की गाड़ियों तथा बिना पेपर की गाड़ियों पर की गयी कार्रवाई अधिकारियों द्वारा राज्य कर विभाग कार्यालय पर लेकर आते हैं और उनकी संघन जांच की जाती है जो भी उसमें तथ्य पाए जाते हैं इस आधार पर सचल दल के अधिकारी कार्रवाई करते हैं
गाड़ियों के समान का ब्यूरो इस प्रकार है किसी ट्रक में लोहे की मशीने लदी हुई थी किसी गाड़ी में धागा किसी में केवल तार किसी में फर्नीचर किसी में न्यू टायर किसी में
फैंसी लोहे के खंबे भरे हुए थे और किसी में कपड़ा और ड्राई फ्रूट से भी महरूम नहीं रहा और एक गाड़ी में तो मखाने भरे हुए थे किसी गाड़ी में जैकेट भरी हुई थी तथा किसी में सरिया लदा हुआ था
एक गाड़ी को खोल कर देखा गया तो अधिकारी द्वारा तो प्लास्टिक का दाना भरा हुआ था और एक ट्रक में तो कॉसमास पंप कंपनी का पंप लदा हुआ था और और लोहे के गाटर आदि गाड़ियों में भारी हुए थे जिन्हें सचल दल द्वारा नियमनुसार कार्रवाई की गयी तथा सैकड़ो गाड़ियों पर लगभग 10 सो लाख का जुर्माना वसूला गया
और टोल प्लाजा पर सचल दल हर एक गाड़ी को चेक कर रहे हैं चेकिंग के दौरान जीएसटी की करापवंचन का मामला निकलकर आ रहा है राज्य कर के अधिकारी रातों में चेकिंग करते हुए अपनी ड्यूटी का ईमानदारी से निर्वहन करते हुए भारी जुर्माना वसूल रहे है जैसे-जैसे दीपावली करीब आती जा रही है जीएसटी चोरों का भी रोड पर आगमन हो रहा है जीएसटी चोरी का मामला निकलकर सामने आ रहे है जिसमें अधिकारियों ने गाड़ी को खाली करवा कर चेक कराया जा रहा हैं
और नियमनुसार जुर्माना डाला जा रहा है ठेलो पर भी भारी मात्रा में पीतल के भारी-भारी सिल्लिया निकली और पीतल के भारी आइटम बिना बिल के पकड़े गए हैं जो उत्तर प्रदेश राज्य कर विभाग मुरादाबाद उन पर नियमनुसार कार्रवाई की जा रही है