उत्तर प्रदेश सरकार के दिशा निर्देशन में पॉलिथीन की पाबंदी को लेकर लगातार जपतीकरण अभियान चालू है
पॉलीथीन की पाबंदी को लेकर पाकबड़ा मैं भी अभियान चलाया जा रहा है । और जगह-जगह प्रशासन की टीमें पॉलिथीन को जप्त कर रही हैं । और ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर रही हैं जो लोग पॉलिथीन की बिक्री कर रहे हैं । 9 अक्टूबर 2024 को नगर पंचायत पाक़बड़ा में अलग- अलग क्षेत्र में पॉलिथीन जपतिकरण अभियान चलाया गया । पाकबड़ा अधिशासी अधिकारी पवित्रा त्रिपाठी के दिशा निर्देशन में चले इस अभियान में बुधवार को नगर पंचायत पाकबड़ा प्रशासन की टीम साथ में काफी बड़ी सफलता हाथ लगी ।
जिसमें कई ट्रक्टर ट्रॉली प्लास्टिक की , थर्माकोल ओर पॉलीथिन आदि बरामद किया गया । पाकबड़ा अधिशासी अधिकारी पवित्रा त्रिपाठी का कहना था कि हम लगातार ऐसे लोगों को चिन्हित कर रहे हैं जो लोग प्लास्टिक पॉलिथीन बेच रहे हैं और जनमानस का बहुत बड़ा नुकसान कर रहे हैं जनमानस को संदेश दे रहे हैं ।सरकार के द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है । जन जागरूकता कार्यक्रम किया जा रहे हैं । स्कूलों के बच्चे संदेश दे रहे हैं कि यह पॉलिथीन हमारे स्वास्थ्य के लिए, हमारे वातावरण के लिए, सबसे अधिक नुकसानदायक है । इसका बिल्कुल प्रयोग ना करें । लेकिन कुछ लोग लगातार मनमानी कर रहे हैं ।
ऐसे लोगों को सबक सिखाने के लिए अब नगर पंचायत पाकबड़ा प्रशासन अपना काम कर रहा है और हम यही चाहते हैं कि प्लास्टिक व पॉलिथीन का बिल्कुल भी प्रयोग ना किया जाए ,इस दौरान उन्होंने आम जन से भी अपील की की सभी लोग अपने घरों से समान अथवा कोई वस्तु लेने जा रहे हैं , तो कपड़े का थैला लेकर ,जूट का थैला लेकर निकले । ताकि उनका सामान लाने ले आने में कोई परेशानी ना हो । प्लास्टिक का बिल्कुल प्रयोग नहीं करना है । पॉलिथीन का प्रयोग नहीं करना है । ओर थर्माकोल का प्रयोग भी नहीं करना है । क्योंकि यह हानिकारक पदार्थ है, और यह इतने हानिकारक पदार्थ है कि इसे कैंसर जैसी बीमारियां जन्म ले रही हैं पॉलिथीन या थर्माकोल का इस्तेमाल करेंगे तो यह केमिकल ऐसा केमिकल है जो कि हमारे शरीर में जाकर हमारे मेटाबॉलिज्म को ठप करता है । और हमारी सेहत का खिलवाड़ भी करता है । सबसे ज्यादा जरूरी है कि हम ऐसी किसी भी वस्तु का इस्तेमाल न करें ,जिसमें प्लास्टिक का इस्तेमाल किया जा रहा हो । पॉलिथीन का इस्तेमाल न किया जा रहा हो । आप सभी जानते हैं कि पॉलीथिन जमीन की मिट्टी में जाने के बाद भी सुरक्षित रहती है, गलती भी न्ही है अगर हमारे शरीर में यही प्लास्टिक के अंश अगर चले जाएं तो हमारे शरीर का क्या होगा आप खुद अंदाजा लगा सकते हैं । इसीलिए सभी लोग जागरुक हो, और इस पॉलीथिन प्लास्टिक और थर्माकोल का बिल्कुल भी इस्तेमाल न करें ।