मुरादाबाद पूर्व सांसद गिरीश चंद्र ने कैंप कार्यालय पर प्रेस वार्ता की कहा गृहमंत्री अमित शाह देश से मांगे माफी
उत्तर प्रदेश के जनपद मुरादाबाद में पूर्व सांसद गिरीश चंद्र पूर्व बहुजन समाज पार्टी के कैंप कार्यालय पर प्रेस वार्ता की गई
पूर्व सांसद गिरीश चंद्र ने कहा कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने परमपूजनीय बाबा साहब डा. भीमराव अंबेडकर जी के लिए एक बयान दिया एक नई प्रथा शुरू हो गई है की अंबेडकर अंबेडकर अंबेडकर जिससे पूरे देश की करोड़ों दलित शोषित वंचित लोगों को आघात पहुंचा है और ऐसी महान शक्ति जो संसद में आज बोलने का मौका मिला है वह किसी और की देन नहीं है परमपूजनीय बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी तथा संविधान की बदौलत है
जिसने देश का संविधान दिया हो उसे संविधान के बदौलत संसद में उन्हें गृहमंत्री बनने का मौका मिला हो और वह गृहमंत्री परमपूजनीय बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर जी के बारे में एक छोटी सोच के बारे में जो उन्होंने वक्तव्य दिया है मैं उसकी कडी निंदा करता हूं वह सुनाये है और वह पूरे देश के बाबा साहब के अनुयाये दलितों शोषितों वंचितों के भगवान के साथ जो अपमान किया है उन्हें माफी मांगनी चाहिए ठीक है आपके भगवान भी हो सकते हैं लेकिन हमारे भगवान दलितों के शोषितों के और वंचितों के अंदर है तो वह बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी हमारे भगवान है उनके लिए जो भी अश्वनीय बात की है केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को क्षमा मांगनी चाहिए देश के लोगों से यही मेरी मांग है और उन्होंने कहा कि यह मैं मीडिया के माध्यम से कहता हूं