मुरादाबाद :राज कलेक्शन के नितिन राज को उत्तराखंड के गवर्नर गुरमीत सिंह ने किया सम्मानित
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के पंच सितारा होटल मे निजी कार्यक्रम में उद्योगपति व समाजसेवी नितिन राज को उत्तराखंड के गवर्नर गुरमीत सिंह द्वारा कपड़ा व फैशन उद्योग में ट्रेंडी मेंस वेयर के आकर्षक डिजाइंस व उत्तराखंड व उत्तरप्रदेश में मध्य श्रेणी उद्योग बढ़ावा देने व लोगों को रोजगार देने के लिये सम्मानित किया गया
ज्ञात हो इससे पहले भी नितिन राज को मुंबई मेंभी बॉलीवुड इंडस्ट्री में उनके द्वारा डिजाइन कहीं की गई लेटेस्ट फैशन ट्रेंड्स व डिजाइंस के लिए सम्मानित किये जा चुके है
उत्तर प्रदेश के जनपद मुरादाबाद के राज कलेक्शन के नाम से प्रसिद्ध पुराना शोरूम है तथा डिजाइनिंग कोटो का शोरूम भी है यह शोरूम पुरानी तहसील के पास स्थित है इनका जलवा पूरे प्रदेश में दिखता है
नितिन राज कोई नाम के मोहताज नहीं है उन्हें देश प्रदेशों में राज कलेक्शन के नाम से लोग जानते हैं