• Sun. Dec 22nd, 2024

Master Yug

Newspaper

Top Tags

मुरादाबाद के शहर इमाम मासूम अली आजाद ने एडवोकेट सैयद हैदर नकवी जीएसटी इनकम टैक्स के संबंधित हेतु कार्यालय का किया उद्घाटन

ByAdmin Masteryug

Dec 19, 2024

मुरादाबाद के शहर इमाम मासूम अली आजाद ने एडवोकेट सैयद हैदर नकवी जीएसटी इनकम टैक्स की संबंधित हेतु कार्यालय का किया उद्घाटन

मुरादाबाद के सैयद हैदर नकवी
एडवोकेट पुत्र सैयद मंसूरुल रहमान साहब द्वारा अपने निवास पर जीएसटी एवं इनकम टैक्स से संबंधित समस्याओं के समाधान हेतु अपने निवास नियर गोकुलदास गर्ल्स कॉलेज मुरादाबाद में कार्यालय का शुभारंभ किया गया इस कार्यालय का उद्घाटन शहर के इमाम सैयद मासूम अली आजाद साहब के कर कमल द्वारा किया गया जिसमें इमाम साहब के द्वारा रिबन काटकर कार्यलय का उद्घाटन किया गया

इस अवसर पर सब ने देश और प्रदेश के लिए उन्नति के लिए दुआएं मांगी तथा सैयद आरिफ अली वरिष्ठ एडवोकेट ने अपने सागीरथ सैयद हैदर नकवी को दुआएं देते हुए कहां की हमसे ज्यादा हमारा सागीरथ जिले में तरक्की करें उन्होंने सैयद हैदर नकवी को कुछ टिप्स भी दिए इस कार्यक्रम में शामिल रहे शहर इमाम जनाब सैयद मासूम अली आजाद मोहतरम जनाब सैयद आरिफ अली वरिष्ठ एडवोकेट, सैयद मंसूरुल रहमान साहब, डॉ सैयद इशरत अली, देवराज सिंह चौहान एडवोकेट, नौशाद अहमद एडवोकेट, प्रवीण कुमार एडवोकेट, राजीव कुमार एडवोकेट, अब्दुल रज्जाक व अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे और शहर मुरादाबाद इमाम साहब ने कुरान खानी के बाद दुआएं कराई गई और मुरादाबाद स्मार्ट सिटी के लिये चैन अमन के लिए दुआएं मांगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed