मुरादाबाद के शहर इमाम मासूम अली आजाद ने एडवोकेट सैयद हैदर नकवी जीएसटी इनकम टैक्स की संबंधित हेतु कार्यालय का किया उद्घाटन
मुरादाबाद के सैयद हैदर नकवी
एडवोकेट पुत्र सैयद मंसूरुल रहमान साहब द्वारा अपने निवास पर जीएसटी एवं इनकम टैक्स से संबंधित समस्याओं के समाधान हेतु अपने निवास नियर गोकुलदास गर्ल्स कॉलेज मुरादाबाद में कार्यालय का शुभारंभ किया गया इस कार्यालय का उद्घाटन शहर के इमाम सैयद मासूम अली आजाद साहब के कर कमल द्वारा किया गया जिसमें इमाम साहब के द्वारा रिबन काटकर कार्यलय का उद्घाटन किया गया
इस अवसर पर सब ने देश और प्रदेश के लिए उन्नति के लिए दुआएं मांगी तथा सैयद आरिफ अली वरिष्ठ एडवोकेट ने अपने सागीरथ सैयद हैदर नकवी को दुआएं देते हुए कहां की हमसे ज्यादा हमारा सागीरथ जिले में तरक्की करें उन्होंने सैयद हैदर नकवी को कुछ टिप्स भी दिए इस कार्यक्रम में शामिल रहे शहर इमाम जनाब सैयद मासूम अली आजाद मोहतरम जनाब सैयद आरिफ अली वरिष्ठ एडवोकेट, सैयद मंसूरुल रहमान साहब, डॉ सैयद इशरत अली, देवराज सिंह चौहान एडवोकेट, नौशाद अहमद एडवोकेट, प्रवीण कुमार एडवोकेट, राजीव कुमार एडवोकेट, अब्दुल रज्जाक व अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे और शहर मुरादाबाद इमाम साहब ने कुरान खानी के बाद दुआएं कराई गई और मुरादाबाद स्मार्ट सिटी के लिये चैन अमन के लिए दुआएं मांगी