ज्वाइन कमिश्नर एस.पी. तिवारी ने अमरोहा में बीड़ी कारोबारी के हो मारी रेड 7.5 करोड़ की पकड़ी चोरी जमा कराये एक करोड़ 3 लाख रुपए
अमरोहा जिला स्थित बीड़ी निर्माता फर्म के विरुद्ध संघन जांच के दौरान पकड़ी गई 7.5 करोड़ की पकड़ी चोरी व्यापारी ने चोरी के बाद जमा कराए एक करोड़ तीन लाख रुपए
आयुक्त स्टेट जीएसटी उत्तर प्रदेश द्वारा जीएसटी करावंचको के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही किए जाने के निर्देशों के आलोक में आर.एस. द्विवेदी अपर आयुक्त ग्रेड -1 राज्य कर मुरादाबाद ज़ोन मुरादाबाद द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में अधोहस्ताक्षरी द्वारा जिला अमरोहा स्थित 100 साल पुराने एक नामी गिरामी बीड़ी निर्माता व्यापारी के यहां 6टीमे गठित करते हुए लगभग 30 अधिकारियों एवं भारी फोर्स के साथ आर ए सेठ अपर आयुक्त ग्रेड- 2 SIB ने मारा छापा फर्म की संघन जब जांच की गई तो फार्म के डाटा ऐनालेसिस पर पाया गया कि फर्म के टर्नओवर में अंतर गिरावट दिखाई हो रही है व्यापारी द्वारा बीड़ी निर्माता हेतु तेंदूपत्ते की 1 अप्रैल से 2024 से खरीद नहीं दिखाई गई थी तथा भारी मात्रा में तेंदूपत्ता की अपवंचति खरीद की गई थी जांच के समय भारी मात्रा में दो गोदाम से तेंदूपत्ता एवं तीन गोदाम से तंबाकू का स्टॉक पाया गया व्यापारी स्थल पर बीड़ी का निर्माण एवं पैकिंग का कार्य होता पाया गया छापे के दौरान भारी मात्रा में तेंदूपत्ता तंबाकू तथा पैकिंग मैटेरियल का स्टॉक अभिलेखों के बाहर पाया गया जिससे बीड़ी का निर्माण कर अपवंचति बिक्री की जाती तथा जिस पर विभाग को कोई कर नहीं मिलता जांच के समय 2 करोड़ 39 लाख का माल सीज किया गया जांच के समय तक व्यापारी द्वारा तत्काल एक करोड़ 3 लाख जमा कराए गए विभागीय जांच की कार्यवाही के परिणामस्वरुप भारी मात्रा में करापवंचन प्रकाश में आने की संभावना है इस दौरान जांच आर.एस. द्विवेदी अपर आयुक्त ग्रेड-1 राज्य कर मुरादाबाद जोन स्वयं उपस्थित रहकर गोदाम आदि का निरीक्षण किया गया
लगभग एस आई बी 14 घंटे चली उक्त जांच की लीड एस0पी0 तिवारी ज्वाइन कमिश्नर राज्य कर मुरादाबाद रेंज- ए मुरादाबाद के नेतृत्व में की गई इस जांच की कड़ी पड़ताल करते हुए तेज तर्रार DC धर्मेंद्र सचान सिंह रेंज-ए मुरादाबाद दूसरी कमान को संभालते हुए तेज तर्रार एनेलेसिस के एक्सपर्ट DC विकास बहादुर चौधरी रेंज- बी मुरादाबाद तथा पुष्पेष सिंह बिजनौर रणनजय यादव राज्य कर मुरादाबाद अखिलेश कुमार राज्य कर मुरादाबाद पंकज मिश्रा दुष्यंत घिल्डियाल सचल दल तेज तर्रार यूनिट 1 विपिन कुमार दीपक कुमार सिंह अमित मिश्रा अनिल शर्मा राजकुमार भूपेंद्र राज्य कर अधिकारी अन्य अधिकारी इस जांच में सम्मिलित हुए