उत्तर प्रदेश के जनपद मुरादाबाद में ठेकेदार की लापरवाही चलते एक मासूम की गई जान
ब्रेकिंग न्यूज़
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा पूरे प्रदेश में स्मार्ट सिटी में जो भी जिले आए हुए हैं उनमें बहुत तेजी से काम चल रहे हैं उसी में एक जनपद मुरादाबाद का भी नाम है यहां पर स्मार्ट सिटी में अनेकों बिल्डिंग बन रही हैं और सरकारी कॉलेज कॉलेज का भी काम चालू हो गया है तथा सड़कों का सौंदर्य
करण किया जा रहा है आपको बता दें सूत्रों के हवाले से पता चला है एक कंस्ट्रक्शन कंपनी की वजह से एक मजदूर की जान आज चली गई जिसमें कंस्ट्रक्शन ठेकेदार द्वारा मानक पूरे नहीं हो रहे हैं एक मजदूर की जान चली गई लेकिन मामले को निपटने के लिए कंपनी के ठेकेदारों ने मृतक के परिजनों को धमकाते हुए जान की कीमत 5 लाख आकी गई हैं सूत्रों की माने तो ढाई लाख रुपए कैश देने की बात की गई है और बाकी रकम जनवरी की 10 तारीख में देने की बात की गई है
मजदूर मृतक अमित कुमार सेहरा थाना लोधा जिला अलीगढ़ का रहने वाला था जो मृतक को अक्षय नाम का व्यक्ति उसको काम करने वहां से लेकर आया था अक्षय ने बताया जिस कंपनी में हम मजदूरी के काम कर रहे है उसका नाम एन ए गुप्ता बिल्डर नोएडा की कंपनी है
हादसा 9th बटालियन
मुरादाबाद के सिविल लाइन थाना अंतर्गत में कांठ रोड 9th बटालियन के अंदर लगभग 7 मल्टी स्टोरी बन रही है जिसमें मृतक अमित कुमार के परिजनों तथा सूत्रों की माने तो एक मल्टी स्टोरी जिसमें 6 फ्लोर पर मृतक अमित कुमार गिलेंडर मशीन से काम कर रहा था वहां पर पानी भी पड़ा हुआ था सूत्रों ने बताया कि वहां पर मशीन में करंट लगने के कारण आधा घंटे से ज्यादा मृतक अमित कुमार तड़पता रहा
सूत्रों ने बताया जब लंच का टाइम हुआ तब मृतक अमित कुमार के पास अक्षय पेटी ठेकेदार पहुंचा तो उसके हाथ पैर फूल गए आनंन फानन में मजदूर को डॉक्टर द्वारा चेक कराया गया लेकिन अमित कुमार की जान जा चुकी थी मृतक की विकलांग मां ने रोते हुए बताया कि मेरा बच्चा अकेला कमाने वाला था अब मेरा घर किसके सहारे पर रहेगा मृतक की विकलांग मां ने कहा कि इसकी जांच होने चाहिए जिससे कि मेरे बच्चे को इंसाफ मिल सके