• Sun. Dec 22nd, 2024

Master Yug

Newspaper

Top Tags

उत्तर प्रदेश के जनपद मुरादाबाद में ठेकेदार की लापरवाही चलते एक मासूम की गई जान मृतक की विकलांग मां ने लगाया आरोप

ByAdmin Masteryug

Dec 19, 2024

उत्तर प्रदेश के जनपद मुरादाबाद में ठेकेदार की लापरवाही चलते एक मासूम की गई जान

ब्रेकिंग न्यूज़
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा पूरे प्रदेश में स्मार्ट सिटी में जो भी जिले आए हुए हैं उनमें बहुत तेजी से काम चल रहे हैं उसी में एक जनपद मुरादाबाद का भी नाम है यहां पर स्मार्ट सिटी में अनेकों बिल्डिंग बन रही हैं और सरकारी कॉलेज कॉलेज का भी काम चालू हो गया है तथा सड़कों का सौंदर्य
करण किया जा रहा है आपको बता दें सूत्रों के हवाले से पता चला है एक कंस्ट्रक्शन कंपनी की वजह से एक मजदूर की जान आज चली गई जिसमें कंस्ट्रक्शन ठेकेदार द्वारा मानक पूरे नहीं हो रहे हैं एक मजदूर की जान चली गई लेकिन मामले को निपटने के लिए कंपनी के ठेकेदारों ने मृतक के परिजनों को धमकाते हुए जान की कीमत 5 लाख आकी गई हैं सूत्रों की माने तो ढाई लाख रुपए कैश देने की बात की गई है और बाकी रकम जनवरी की 10 तारीख में देने की बात की गई है

मजदूर मृतक अमित कुमार सेहरा थाना लोधा जिला अलीगढ़ का रहने वाला था जो मृतक को अक्षय नाम का व्यक्ति उसको काम करने वहां से लेकर आया था अक्षय ने बताया जिस कंपनी में हम मजदूरी के काम कर रहे है उसका नाम एन ए गुप्ता बिल्डर नोएडा की कंपनी है

हादसा 9th बटालियन

मुरादाबाद के सिविल लाइन थाना अंतर्गत में कांठ रोड 9th बटालियन के अंदर लगभग 7 मल्टी स्टोरी बन रही है जिसमें मृतक अमित कुमार के परिजनों तथा सूत्रों की माने तो एक मल्टी स्टोरी जिसमें 6 फ्लोर पर मृतक अमित कुमार गिलेंडर मशीन से काम कर रहा था वहां पर पानी भी पड़ा हुआ था सूत्रों ने बताया कि वहां पर मशीन में करंट लगने के कारण आधा घंटे से ज्यादा मृतक अमित कुमार तड़पता रहा
सूत्रों ने बताया जब लंच का टाइम हुआ तब मृतक अमित कुमार के पास अक्षय पेटी ठेकेदार पहुंचा तो उसके हाथ पैर फूल गए आनंन फानन में मजदूर को डॉक्टर द्वारा चेक कराया गया लेकिन अमित कुमार की जान जा चुकी थी मृतक की विकलांग मां ने रोते हुए बताया कि मेरा बच्चा अकेला कमाने वाला था अब मेरा घर किसके सहारे पर रहेगा मृतक की विकलांग मां ने कहा कि इसकी जांच होने चाहिए जिससे कि मेरे बच्चे को इंसाफ मिल सके

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed