
मुरादाबाद बोलेरो कार ने शिरडी साई स्कूल की 6 छात्रों को बेहरेमी से कुचला
उत्तर प्रदेश के जनपद मुरादाबाद में सिविल लाइन थाना स्थित गोल्डन गेट के पास आनंदम के सामने रामगंगा स्थितआज सुबह तेज रफ्तार बोलेरो कार ने सड़क किनारे खड़ी 6 छात्रों को जोरदार मारी टक्कर छात्राएं पूरी तरह से हुई घायल एक छात्रा की हालत गंभीर हादसे में घायल हुई छात्राओं को कांठ रोड स्थित एशियन हॉस्पिटल विवेकानंद में भर्ती कराया गया एक छात्रा की नाजुक हालत बताई जा रही है

आपको बता दें सूत्रों ने बताया कि छात्राएं जब सड़क किनारे खड़ी थी तभी कुछ लड़के कार सवार होकर उन छात्राएं से कमेंट्स कसने लगे छात्राओं से नोंकझुक हुई सूत्रों की माने तो उन लड़कों ने बोलेरो कार उन सभी छात्रों पर पीछे से तेज रफ्तार से टक्कर मार दी वायरल वीडियो के फोटो में आप देख सकते हैं कि उन छात्राओं पर कितनी बहरेमी से पीछे से टक्कर मार दी जिससे छात्राएं बुरी तरह से घायल हो गई और सड़क पर चिक पुकार हो गई आनन फानन में छात्राओं को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया

हादसे के बाद भाग रहे चालक को पब्लिक ने पड़कर पुलिस के हवाले कर दिया हालांकि कार में और बैठे लड़के भाग निकले हादसे के बाद शहर विधायक रितेश गुप्ता ने भी अस्पताल पहुंचकर घायल छात्राओं के हाल-चाल जाने थाना सिविल लाइन क्षेत्र के रामगंगा विहार चौकी क्षेत्र में सुबह 11:30 बजे शिरडी साईं स्कूल की 12वीं कक्षा की कुछ छात्राएं हाई स्ट्रीट की ओर आई थी छात्राएं गोल्डन गेट स्कूल के सामने आनंदम सिटी हाउसिंग सोसायटी के पास खड़ी थी बताया गया है कि उस समय एक तेज रफ्तार बोलेरो कार छात्राओ को टक्कर मार दी टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वायरल वीडियो के फोटो में देख सकते हैं कि 6 छात्राएं को बोलेरो कार कितनी बहरेमी से कुचल कर बोनट के ऊपर छात्राएं को कुचलते हुए निकल गई छात्राएं सड़क पर इधर-उधर गिरकर तड़पने लगी एक छात्रा कार के बोनट पर फंस कर दूर तक जाकर गिरी जिसमें रामगंगा बिहार के वेब ग्रीन निवासी सानवी भंडूरा पुत्र मनोज भंडूरा मानसरोवर कॉलोनी निवासी इसीका सुनेजा पुत्री प्रेम प्रकाश सुनेजा ऋषिका रस्तोगी पुत्री विकास रस्तोगी व परी बंसल पुत्र मनोज बंसल टीडीआई सिटी निवासी परी टंडन और अदिति अग्रवाल घायल हो गई हैं टक्कर मारने के बाद चालक कार लेकर मौके से भागने की फिराक में थे जिससे पब्लिक ने पीछा कर थोड़ी दूर उन लोगों को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया लेकिन कार रुकते ही उसमें चार लड़के भाग निकले जबकि कार चला रहे शगुन पुत्र दौलत सिंह नवीन नगर को लोगों ने पड़कर पुलिस को सौंप दिया सूचना पाकर रामगंगा विहार चौकी प्रभारी कुलदीप सिंह राणा टीम के साथ मौके पर पहुंच गए छात्राएं के परिजन भी आ गए सभी घायल छात्राओं को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर छात्राओं का उपचार किया जा रहा है छात्रा सानवी समित दो की हालत गंभीर बताई जा रही है उधर सिविल लाइन पुलिस ने आरोपी चालक शगुन को हिरासत में ले लिया और बाकी लड़कों की तलाश की जा रही है पुलिस ने बताया कि परिजनों से तहरीर मिलने पर केस दर्ज कर अन्य वैधानिक कार्रवाई की जा रही है