• Wed. Apr 16th, 2025 2:27:56 AM

Master Yug

Newspaper

Top Tags

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय उद्योग बंधु समिति की बैठक हुई आयोजित

ByAdmin Masteryug

Feb 20, 2025

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय उद्योग बंधु समिति की बैठक हुई आयोजित

उद्योग बंधुओं की समस्याओं का प्राथमिकता स्तर पर निस्तारण करें

एमएचएससी सेन्टर पर हस्तशिल्पी बनवाएं अपना हस्तशिल्प पहचान पत्र

मुरादाबाद 20 फरवरी, 2025
जिलाधिकारी अनुज सिंह की अध्यक्षता में जिला स्तरीय उद्योग बंधु समिति की कलेक्टेªट सभागार में आयोजित हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों को उद्योग बंधुओं द्वारा प्रस्तुत की गयी प्रत्येक समस्याओं/प्रकरणों को प्राथमिकता स्तर पर संज्ञान लेते हुए गंभीरतापूर्वक, पारदर्शिता के साथ समय निस्तारण करने हेतु यथोचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए।बैठक में औद्योगिक क्षेत्र वीरपुर/सब्जीपुर में नेशनल हाईवे का सर्बिस रोड दिए जाने के संबंध में एवं मुरादाबाद एसईजेड एसोसिएशन द्वारा रखी गई न्यू रोड कनेक्टीविटी वाया मनोहरपुर के संबंध में जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारी को उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए। यंग एण्टर प्रिन्योर सोसायटी के द्वारा कांठ रोड पर लदावली में सड़कों की मरम्मत कराए जाने के संबंध में पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियन्ता द्वारा अवगत कराया गया कि मुरादाबाद-हरिद्वार देहरादून मार्ग (लदावली के कूकरपुर मार्ग) के विशेष मरम्मत का आगणन गठित कर मुख्य अभियन्ता लोक निर्माण विभाग लखनऊ को प्रेषित किया जा चुका है, स्वीकृति मिलते ही कार्य प्रारम्भ करा दिया जायेगा। बैठक में होटल ड्राइव इन के पीछे इण्डिया गार्डन वाली गली की सड़क बनाए जाने के संबंध में भी नगर निगम के संबंधित अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया है कि उक्त कार्य की निविदा आमंत्रित की जा चुकी है। कांठ रोड पर अगवानपुर ओवरब्रिज की स्ट्रीट लाईटें खराब होने के संबंध में अधिशासी अधिकारी ने बताया कि समस्त लाईटों का चालू करवाकर नियमित मानीटरिंग की जा रही है। बैठक में महासिचव यंग इन्टरप्रोन्योर सोसायटी द्वारा गांगन तिराहे पर आटो पार्किंग की समस्या, बुद्धिविहार में स्पीड ब्रेकर बनवाये जाने संबंधी समस्या, निजी वाहनों में अवैध हूटर का प्रयोग संबंधित समस्याओं को उद्योग बंधु समिति पटल के सामने रखा गया, जिस पर जिलाधिकारी ने प्रत्येक समस्याओं से संबंधित अधिकारियों को उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए। बैठक में हस्तशिल्प मंत्रालय भारत सरकार के रीजनल डायरेक्टर के प्रतिनिधि द्वारा बताया गया कि एमएचएससी सेन्टर में हस्तशिल्प पहचान पत्र बनाये जा रहे हैं, जिससे संबंधित हस्तशिल्पी अपना पहचान पत्र ससमय बनवा सकते हैं। इसके साथ ही बैठक में प्रिंस रोड पर गड्ढो की समस्या, रामगंगा ब्रिज पर स्ट्रीट लाईट की समस्या, सड़कों की मरम्मत संबंधी समस्या सहित इत्यादि समस्याओं को उद्योग बंधुओं द्वारा पटल पर रखा गया, जिस पर जिलाधिकारी ने उक्त समस्याओं से संबंधित अधिकारियों को यथोचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
बैठक में डिप्टी कमिश्नर जीएसटी आर0एन0 त्रिपाठी ने जीएसटी एमनेस्टी स्कीम के बारे में बताया कि जीएसटी विभाग में एमनेस्टी स्कीम वर्ष 2017-18, 2018-19 एवं 2019-20 में धारा 73 के अन्तर्गत पारित आदेशों के अन्तर्गत लाया गया है, जिन फर्मो के विरुद्ध इन वर्षो में कर, ब्याज, अर्थदण्ड की देयता निर्धारित की गयी है, उनमें केवल कर की धनराशि मार्च 2025 तक जमा करने पर ब्याज एवं अर्थदण्ड माफ हो जाएगा। इसके लिए जीएसटी फार्म एसपीएल 02 लाया गया है, जिसे आनलाइन जीएसटी पोर्टल पर भरना है। यदि कोई व्यापारी उक्त वर्षो में धारा 73 में पारित आदेशों के विरुद्ध अपील में है, वह अपील वापस लेकर केवल कर जमा करके उक्त स्कीम का लाभ ले सकता है।
बैठक में संयुक्त आयुक्त उद्योग योगेश कुमार, जिला विकास अधिकारी जी0बी0 पाठक, डिप्टी कमिश्नर जीएसटी मुरादाबाद, सहित संबंधित विभागों के अधिकारीगण एवं उद्योग बंधु उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *