मास्टर युग ✒️ मुरादाबाद उत्तर प्रदेश
मुरादाबाद सिविल लाइन पुलिस ने ट्रांसफार्मर चोरी किया गैंग का किया पर्दाफाश 6 गिरफ्तार एक नकली जेई शामिल

उत्तर प्रदेश के जनपद मुरादाबाद में थाना सिविल लाइन क्षेत्र में 400 केवीए का ट्रांसफार्मर चोरी करने वाली गैंग के 6 शातिर चोरों को किया गिरफ्तार कटे हुए दो ट्रांसफार्मर तथा दो फोर व्हीलर गाड़ी की बरामद एक अर्टिगा और दूसरी पिकअप तथा तेल से भरा हुआ एक ड्रम और अन्य उपकरण पुलिस ने किया बरामद मुरादाबाद पुलिस लाइन में एसपी सिटी ने किया खुलासा कई दिन पहले हुआ चोरी ट्रांसफार्मर मे एक गैंग का किया पर्दाफाश 6 गिरफ्तार एक फरार
सरगनाचोर की तलाश के लिए पुलिस दे रही है दबिशे
कई दिनों पहले चोरी हुआ ट्रांसफार्मर
13 जनवरी की रात लगभग 11:00 बजे रात के वक्त एक गिरोह जो बिजली विभाग के लोगों की तरह 33/11 केवीए उपकेंद्र पीटीसी के पास नगरीय वितरण खंड द्वितीय के कार्यालय के सामने अंबेडकर पार्क के निकट 400 केवीए का ट्रांसफार्मर 7 लोगों की एक गैंग ने किया था चोरी? ” यह घटना का अंजाम देकर हुए रफू चक्कर और किसी को भी इसका पता नहीं था

6 फरवरी में विभाग द्वारा एक लेटर आया सामने
मुरादाबाद में जब अधिकारियों की इसकी भनक लगी तो बिजली विभाग द्वारा एक लेटर जारी किया गया फिर पूरे बिजली महकमें मैं हड़कंप मच गया विभाग द्वारा जब इस ट्रांसफार्मर का पता नहीं चला तो अननफनन में एफआईआर दर्ज कराई गई
21 फरवरी में दर्ज हुई ट्रांसफार्मर चोरी की FIR
21 फरवरी में बिजली विभाग की तरफ से जेई वीरेंद्र कुमार 33/11 उपकेंद्र पीटीसी मुरादाबाद द्वारा सिविल लाइन स्थित विद्युत नगरीय खंड द्वितीय के कार्यालय के सामने अंबेडकर पार्क के निकट 400 केवीए का एक ट्रांसफार्मर चोरी की घटना के संबंध में तहरीर दी गई इसका तत्काल संज्ञान लेते हुए एसएसपी सतपाल अंतिल द्वारा सीओ सिविल लाइन को दिशा निर्देश मे कई टीमों का गठन किया गया क्योंकि यह घटना पुलिस के लिए एक सिर दर्द बन चुकी थी एसएसपी मुरादाबाद इस पर संज्ञान लेते हुए कड़े निर्देश दिए को सिविल लाइन सीओ द्वारा बारीकी से सीसीकैमरे फुटेज चेक किए गए देखा गया कि घटना को अंजाम देते हुए चोर देखे गये सीओ सिविल लाइन ने जिले के तेज तर्रार इंस्पेक्टर मनीष सक्सेना ने अपने मुखबारों का जाल चारों तरफ बिछा दिया और मुखबारों को अलर्ट किया चोरी किए ट्रांसफार्मर के एक-एक घटना करने वालों 6 लोगों से कड़ी पूछताछ की गई पूछताछ में छह के छह आरोपियों ने अपना मुंह खोलना चालू किया फिर परतेदर परते राज खुलते चले गए

पूछताछ में खुलासा हुआ
सिविल लाइन पुलिस द्वारा पूछने पर 6 शातिर चोरों से पूछताछ की गई जिसमें उन्होंने बताया कि हम लोग सतपाल पुत्र कृपाल अकबरपुर पट्टी थाना नौगांव सादात जिला अमरोहा के लिए बिजली के ट्रांसफार्मर आदि की चोरी का काम करते हैं आरोपियों ने बताया कि सतपाल बिजली विभाग में ठेकेदारी का काम करता है तथा गांव कॉलोनी में बिजली की लाइन बिछाने व ट्रांसफार्मर लगाने का काम ठेकेदारी पर करता है इसी काम की आड़ में सतपाल हम सभी लोगों को साथ लेकर बिजली के ट्रांसफार्मर व लाइन आदि की चोरी की घटाना का अंजाम दिया करते थे हम मे से दो लोग रैकी
करके ट्रांसफार्मर व बिजली की लाइनों को चिन्हित कर लेते थे तथा मौका देखकर रात में ट्रांसफार्मर व बिजली की लाइन आदि चोरी कर लेते है तथा उन्होंने बताया कि सतपाल के गोदाम जो की मोहल्ला बंबूगढ़ जोया रोड अमरोहा में स्थित है वहां पर पहुंचा देते थे वहां हमारा साथी सलीम और बंटी जो ट्रांसफार्मर को काटकर एवं खोलकर ट्रांसफार्मर के पुर्जे पुर्जे अलग कर देते थे इन पुर्जों को सतपाल व नीरज हमारे गैंग के साथी असलम कबाड़ी को बेच देते थे गैंग के सभी आरोपियों ने बताया कि हमने 2023 में जनवरी के महीने में भी मुरादाबाद के थाना कटघर क्षेत्र के मुस्तफाबाद में भी एक ट्रांसफार्मर चोरी किया था
अंबेडकर पार्क का ट्रांसफार्मर चोरी
सारे पकड़े गए चोरों ने बताया कि पिछले महीने में 13 जनवरी 2025 को मुरादाबाद के अंबेडकर पार्क के पास 400 केवीए का एक ट्रांसफार्मर चोरी किया था तथा अभी
बिजनौर में भी ट्रांसफार्मर चोरी
दो-तीन दिन पहले ही हम लोगों ने बिजनौर के नूरपुर स्योहारा रोड पर रेलवे फाटक के पास से एक 250 केवीए का ट्रांसफार्मर भी चोरी किया है इसके अलावा आरोपियों ने बताया कि हमने जनपद बिजनौर के अलग-अलग कई ऐसी वारदात की है तथा बिजली के सामानों की चोरियों की हैं चोरों ने बताया कि हम सब लोगो ने सतपाल के साथ मिलकर जनवरी महीने में ग्राम फतहल्लेपुर वह ग्राम हलपुरा थाना धनोरा बाग ग्राम अहरोला तेजवन व ग्राम टोकटा पट्टी थाना गजरौला तथा दीपपुर रोड व पेली तगा धनोरा क्षेत्र जनपद अमरोहा से भी ट्रांसफार्मर व बिजली लाइने वा तार आदि सामान की चोरी की है बिजली का सामान हम लोग असलम कबड्डी की मदद से स्क्रैप में काटकर बेच देते थे और पैसे आपस में हिस्सेवार बांट लिया करते थे
गिरफ्तार अभियुक्तगुण
सरताज अली ग्राम फदैड़ी सादात थाना मंडी धनौरा जिला अमरोहा दूसरा असलम सीलमपुर दिल्ली तीसरा इमरान अली ग्राम फदैडी मंडी धनोरा जिला अमरोहा चौथा सलीम आदमपुर थाना कांठ जिला मुरादाबाद पांचवा बंटी ग्राम कुंडवल देहात जिला बुलंदशहर छठा आरोपी नीरज कुमार अकबरपुर पट्टी नौगवां सादात जिला अमरोहा के रहने वाले हैं

आरोपियों से हुआ सामान बरामद
एक अर्टिगा कार यूपी 23 AT 6676
एक पिकअप गाड़ी UP 23AT3510
तथा कटे हुए ट्रांसफार्मर के अवशेष और उसकी बॉडी
तथा अन्य सामान भी बरामद किए गए जिसमें एक ड्रम डेढ़ सौ लीटर ट्रांसफार्मर का तेल भी शामिल रहा सिविल लाइन थाना पुलिस द्वारा इन अपराधियों के अपराधिक इतिहास की भी जानकारी की जा रही है
ट्रांसफार्मर का पर्दाफाश करने वाली टीम
1- जिले के तेज तर्रार सिविल लाइन थाना प्रभारी निरीक्षक मनीष सक्सेना
2- वरिष्ठ सबइंस्पेक्टर हरेंद्र सिंह
3- एस आई अरुण कुमार वर्मा
4- एस आई अनुज कुमार
5- एस आई लोकेंद्र कुमार
6- एस आई अमित कुमार प्रभारी एस. ओ. जी. मय टीम
7- एस आई तरुण कुमार
8-हेड कॉन्स्टेबल विनय कुमार
9- हेड कांस्टेबल राजवीर सिंह राठी
10- कांस्टेबल सेठपाल सिंह
11- कांस्टेबल सुनील कुमार
12- कांस्टेबल वसीम थाना सिविल लाइन के पुलिसकर्मी चोरों को पकड़ने में शामिल रहे