• Fri. Apr 11th, 2025

Master Yug

Newspaper

Top Tags

उत्तर प्रदेश शासन के उच्च शिक्षा विशेष सचिव ने मुरादाबाद में बन रहे गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय का किया भौतिक निरीक्षण

ByAdmin Masteryug

Feb 27, 2025

उत्तर प्रदेश शासन के उच्च शिक्षा विशेष सचिव ने गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय का किया भौतिक निरीक्षण

विशेष सचिव, उच्च शिक्षा उत्तर प्रदेश शासन ने निर्माणाधीन गुरु जम्भेश्वर विश्व विद्यालय का किया भौतिक स्थलीय निरीक्षण
जिसमें उन्होंने विश्वविद्यालय के कार्य को बखूबी देखा तथा निर्माण कार्य की गुणवत्ता देखी और उसे पर विशेष ध्यान दिए जाने के दिए निर्देश

विशेष सचिव ने ठेकेदार को मजदूरो की संख्या बढ़ाने के लिए ठेकेदार को कड़े निर्देश दिए तथा श्रमिकों की संख्या बढ़ाकर विश्वविद्यालय निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए

विशेष सचिव ने विश्वविद्यालय के सभी कंस्ट्रक्शन हो रहे प्वाइंटो को बारीकी से देखा तथा उस पर हो रहे कार्यो को मौके पर जाकर देखा तथा मजदूरो की संख्या की ली जानकारी तथा उसके लिए ठेकेदार को और श्रमिक बढ़ाने को कड़े निर्देश दिए

मास्टर युग:मुरादाबाद उत्तर प्रदेश

गिरिजेश कुमार त्यागी, विशेष सचिव उच्च शिक्षा, उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ ने जनपद मुरादाबाद में निर्माणाधीन गुरु जम्भेश्वर राज्य विश्वविद्यालय का गहनतापूर्वक स्थलीय निरीक्षण किया। तथा उस पर विशेष ध्यान देने को कहा और विशेष सचिव ने विश्व विद्यालय की चारों तरफ की वाउंड्रीबाल का निरीक्षण किया और बारीकी से परखा । उन्होंने निरीक्षण के दौरान कार्यदायी संस्था से पिलर और पाईल के बारे में जानकारी लेते हुए निर्देशित किया कि जंग लगे सरिया का उपयोग न किया जाये और बिल्डिंग का स्ट्रक्चर खड़ा करने में तेजी लाये।

विशेष सचिव ने एडमिन ब्लाक, एकाडेमिक, क्यूसी लैब, ब्लाक ए, वीसी रेजीडेंस, सर्वेन्ट क्वाटर, फैसिलिटी सेन्टर, गल्र्स हाॅस्टल, बायस हाॅस्टल आदि सभी का मौका मुआयना किया और कार्य कर रहे श्रमिकों की संख्या के बारे में अद्यतन जानकारी प्राप्त की। श्रमिकों की संख्या कम पाये जाने पर उन्होंने निर्देशित किया कि श्रमिकों की संख्या को बढ़ाकर विश्व विद्यालय निर्माण की कार्य प्रगति को बढ़ाया जाये। उन्होंने सभी श्रमिकों के पहचान पत्र जारी करने के निर्देश दिए और विश्वविद्यालय में बनने वाले आडीटोरियम की भी जानकारी प्राप्त की। निर्माण कार्य में टेहरी महाशक्ति का सरिया उपयोग में लाये जाने पर उन्होंने कहा कि सेल, टाटा और बिंदल का सरिया लगाना चाहिए। कार्यदायीं संस्था ने बताया कि टेहरी महाशक्ति भी सरकार द्वारा एप्रूव है। विशेष सचिव ने क्यूसी लैब में निर्माण सामग्री की टेस्टिंग प्रक्रिया की जानकारी ली। विशेष सचिव ने ठेकेदार को श्रमिकों की संख्या बढ़ाकर कार्य प्रगति में तेजी लाने के निर्देश दिए और कहा कि विश्व विद्यालय निर्माण कार्य की गुणवत्ता में किसी भी प्रकार की कोई कमी न हो सके, इस पर विशेष ध्यान दिया जाये। उन्होंने सभी से टीम भावना के साथ कार्य करते हुए कार्यदायीं संस्था को राज्य विश्वविद्यालय का काम समय से पूर्ण करने के निर्देश दिए।


इस अवसर पर कुलसचिव शशि भूषण, अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग राजेन्द्र बहादुर, जे0ई0 अरुण कुमार, ए0ई0 रमेश वर्मा, कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधि आदि उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *