
उत्तर प्रदेश खेल निदेशालय लखनऊ एवं उत्तर प्रदेश कुश्ती संघ के तत्वाधान मे प्रदेश स्तरीय ओपन सीनियर पुरुष कुश्ती प्रतियोगिता में बाब शाहमल स्पोर्ट्स स्टेडियम बड़ौत,बागपत में 26 फरवरी से 28 फरवरी 2025 तक आयोजित किया गया इसमें मुरादाबाद के पहलवानों ने अपने दमकल दिखाते हुए मुरादाबाद का नाम रोशन किया और इस प्रतियोगिता में मुरादाबाद जिले के पहलवानो द्वारा 2 सिल्वर मेडल 6 ब्रांज मेडल कुल 8 मेडल के साथ मुरादाबाद उप विजेता की चैम्पियनशिप अपने नाम किया तथा गौरव हासिल किया।
ओपन फ्री स्टाइल भार वर्ग मे पहलवान मौजूद रहे –
1- मुरादाबाद के पहलवान शुभम यादव 57 किग्रा में सिल्वर मेडल हासिल किया,
2- मुरादाबाद के कृष्णानन्द 86 किग्रा में सिल्वर मेडल जीत कर मुरादाबाद का नाम रोशन किया ,
3- मुरादाबाद के अजय 61 किग्रा में ब्रांज मेडल जीता ,
4- मुरादाबाद के सिंटू 65 किग्रा में ब्रांज मेडल के साथ जीत दर्ज की ,
5- मुरादाबाद के सहेन्द्र 70 किग्रा में ब्रांज मेडल हासिल कर मुरादाबाद का परचम लहराया
6- मुरादाबाद के विकेश 74 किग्रा में ब्रांज मेडल जीता
7- मुरादाबाद के शुभम 92 किग्रा में ब्रांज मेडल हासिल कर मुरादाबाद का नाम रोशन किया
8- मुरादाबाद के आशुतोष यादव 97 किग्रा में ब्रांज मेडल जीते।
इन सभी पहलवानो को पदक जीत के आने पर स्टेडियम में उनका भाग्य स्वागत सम्मान किया गया जितेंद्र यादव (क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी,मुरादाबाद ने सारे खिलाड़ियों को उज्जवल भविष्य के लिए कामना की और अपना आशीर्वाद दिया ,डाo अजय पाठक (सयुक्त सचिव,उत्तर प्रदेश ओलम्पिक संघ ने भी पहलवानों का स्वागत किया और उन्हें आगे के लिए भी शुभकामनाएं दी ),पवन कुमार सिसोदिया (सचिव जिला कुश्ती संघ,मुरादाबाद), प्रदीप सक्सैना,अंकित अग्रवाल,सचिन विश्नोई,धीरज कुमार,नेहा सिंह,ललिता चौहान, मोहम्मद आसिफ खान ने बहुत बहुत बधाई दी और इसी प्रकार से जिले मण्डल का नाम रोशन कर आगे ज्यादा से ज्यादा पदक जीतने की शुभकामनाएं भी दि।