
मुरादाबाद के कुचावली मे CNS Academy में ऋषि बाबा फुलसंदे वालों का दिव्य सत्संग हुआ आयोजित
एक तू सच्चा तेरा नाम सच्चा मंत्र के ऋषि बाबा फुलसंदे वालों का दिव्य सत्संग CNS ACADEMY कुचावली में आयोजित हुआ सत्संग में भारी संख्या में श्रद्धालु गण पहुंचे बाबा ने अपने प्रवचनों में कहा कि मनुष्य को वर्तमान समय में ही पुण्य कर्म अर्जित कर लेने चाहिए, समय नदी के बहते पानी की तरह है जो एक बार निकल गया फिर वापस नहीं आता l जो आज के दिन को, आज के घंटे को, आज की सांसों को कल पर टालते रहते हैं , काल उनको खा जाता है समय रहते पुण्य कर्म कर लो , साधना और आराधना यह दो पंख हैं इन दोनों पंखों से जीवात्मा परमेश्वर के दरबार में पहुंचती है हमें पारब्रह्म परमेश्वर की आराधना करनी चाहिए प्रवचनों में पूरा पंडाल एक सच्चा तेरा नाम सच्चा मंत्र से मंत्र मुक्त हो गया आगे बाबा ने कहा कि धर्म एक मार्ग है मार्ग तो चलने से तय होता है ना कि उसे पर खड़े-खड़े तुम सोचते ही रहो परमेश्वर के मार्ग में मंत्र पर और गुरु पर अटल विश्वास रखो तुम्हारी मंजिल अवश्य पूरी होगी तुम अपने मन से दुष्टता को त्याग, दो तुम अपने मन से ईर्ष्या, हिरस और तेरा मेरा को त्याग दो परमेश्वर तुम्हें मासूम बच्चे की तरह अपनी गोद में उठा लेगा इस मौके पर CNS ACADEMY के अध्यक्ष सुंदर सिंह ने बाबा जी को शॉल ब माला पहनकर बाबा जी का स्वागत किया ब स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमती प्रियंका सिंह ने बाबा जी की आरती कर आशीर्वाद प्राप्त किया
प्रदीप सिंह कुलदीप सिंह व जीतू चौधरी ने भंडारे का आयोजन किया तथा तथा अन्य लोगों ने भी बाबा का आशीर्वाद प्राप्त किया
