• Fri. Apr 4th, 2025

Master Yug

Newspaper

Top Tags

मुरादाबाद में एमडीए की नई पहल मैराथन दौड का किया आयोजन

ByAdmin Masteryug

Mar 22, 2025

मुरादाबाद में एमडीए की नई पहल मैराथन दौड का किया आयोजन

मास्टर युग
मैराथन: स्वास्थ्य, भागीदारी और विकास की ओर एक पहला और महत्वपूर्ण कदम
मुरादाबाद, 22 मार्च 2025 को मुरादाबाद विकास प्राधिकरण द्वारा आयोजित “प्रगमन-2025 मैराथन का सफल आयोजन 22 मार्च 2025 को संपन्न हुआ। इस मैराथन ने स्वस्थ जीवन शैली,तथा सामुदायिक भागीदारी और शहर के सतत विकास के प्रति मुरादाबाद विकास प्राधिकरण की प्रतिबद्धता को सशक्त रूप से प्रस्तुत किया। MDA कार्यालय मैं सुबह के 6:00 बजे से मैराथन प्रारंभ हुई इस 6 किलोमीटर की ओपन दौड़ में सभी आयु वर्गों और लिंग के धावकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस आयोजन ने शहरवासियों को एक नया मंच प्रदान किया, जहाँ वे न केवल अपनी फिटनेस को प्रोत्साहित कर सके, बल्कि शहर के विकास से भी जुड़ने का अवसर मिला। इस भव्य आयोजन में 200 से अधिक धावकों ने प्रतिभाग किया, जिसमें पुरुष और महिला प्रतिभागियों ने पूरे उत्साह और ऊर्जा के साथ दौड़ लगाई।

**कार्यक्रम का शुभारंभ**

कार्यक्रम का शुभारंभ में मंडलायुक्त, पुलिस उपमहानिरीक्षक (DIG) और मुरादाबाद विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष द्वारा हरी झंडी दिखाकर मैराथन का शुभारंभ किया गया तथा।
इस आयोजन में मुख्य अतिथियों के रूप में आञ्जनेय कुमार सिंह (आईएएस), मंडलायुक्त एवं अध्यक्ष, MDA; उपमहानिरीक्षक पुलिस मुनिराज (आईपीएस), कुँवर आकाश सिंह (आईपीएस), पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण; गुलाब चंद्र, अपर जिलाधिकारी (एडीएम); एसडीएम सदर डॉ राम मोहन मीणा (IAS)एवं राजीव कालरा, सदस्य (MDA) उपस्थित रहे। इनके साथ ही शैलेष कुमार (आईएएस), उपाध्यक्ष, MDA; श्रीमती अंजूलता (पीसीएस), सचिव, MDA; जय प्रकाश, मुख्य लेखाधिकारी, MDA; एवं डॉ. अजय पाठक, संयुक्त सचिव, उत्तर प्रदेश ओलंपिक संघ की विशेष भागीदारी ने आयोजन की गरिमा को और बढ़ाया। मुरादाबाद विकास प्राधिकरण के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने इस मैराथन को सफल बनाने के लिए अथक परिश्रम किया।

मैराथन का उद्देश्य एवं विशेषताएँ:
“प्रगमन-2025” का उद्देश्य केवल स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देना ही नहीं था, बल्कि मुरादाबाद के समग्र विकास में नागरिकों की सक्रिय भागीदारी को प्रोत्साहित करना भी था। इस अवसर पर मुरादाबाद विकास प्राधिकरण द्वारा विकसित विभिन्न संपत्तियों की जानकारी भी प्रतिभागियों और दर्शकों को प्रदान की गई, जिससे शहरवासी इन विकास परियोजनाओं से लाभान्वित हो सकें।
प्रतिभागियों की सुविधा एवं सम्मान: प्राधिकरण ने सभी धावकों के लिए जलपान और प्राथमिक चिकित्सा की उत्तम व्यवस्था की थी। दौड़ पूरी करने वाले सभी प्रतिभागियों को उनकी भागीदारी के सम्मान में प्रमाण-पत्र प्रदान किए गए।
विजेताओं की घोषणा और पुरस्कार वितरण:
पुरुष एवं महिला दोनों श्रेणियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कुल 12 विजेताओं को नकद पुरस्कार, पदक और प्रमाणपत्रों से सम्मानित किया गया।
पुरुष वर्ग:में
प्रथम स्थान मे गौरव कसाना को 10,000,रुपये तथा पदक, प्रमाणपत्र से सम्मानित किया गया द्वितीय स्थान पर रहे अभिषाक जिन्हें 7,000,रुपये तथा पदक, प्रमाणपत्र दिया गया
तृतीय स्थान पर जैनु कुमार जिन्हें 5,000, तथा एक पदक, और प्रमाणपत्र से नवाजा गया
महिला वर्ग:में
प्रथम स्थान: पर रही रेणु सिंह जिन्हें 10,000, रुपए तथा पदक, प्रमाणपत्र से सम्मानित किया गया द्वितीय स्थान पर सुशीला चौहान जिन्हें 7,000, रुपए भेंट किए गए तथा एक पदक, और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया तृतीय स्थान पर रही काजल कुमारी जिन्हें 5,000, रुपए देकर तथा पदक, प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया अन्य विजेताओं में हरेंद्र, प्रतिमा, राहुल मौर्य, पूजा, कौशलेन्द्र और अंकित कुमारी को भी सम्मानित किया गया।

स्वस्थ जीवनशैली और शहर के विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम: यह मैराथन केवल एक प्रतियोगिता न होकर स्वास्थ्य, सामुदायिक जुड़ाव और शहर के सतत विकास की दिशा में एक प्रेरणादायक पहल रही। इस आयोजन ने नागरिकों को फिटनेस के प्रति जागरूक किया और खेल भावना को मजबूत किया। मुरादाबाद विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष ने इस सफल आयोजन के लिए सभी प्रतिभागियों, प्रशासनिक अधिकारियों, मीडिया प्रतिनिधियों एवं सह-प्रायोजकों का धन्यवाद ज्ञापित किया और भविष्य में भी इस प्रकार के आयोजनों को जारी रखने की प्रतिबद्धता व्यक्त की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *