• Fri. Apr 4th, 2025

Master Yug

Newspaper

Top Tags

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में राजनैतिक दलों के साथ बैठक हुई सम्पन्न

ByAdmin Masteryug

Mar 20, 2025

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में राजनैतिक दलों के साथ बैठक हुई सम्पन्न

मुरादाबाद 20 मार्च, 2025
जिलाधिकारी अनुज सिंह की अध्यक्षता में कलेक्टेªट सभागार में जनपद के समस्त मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्यीय दलों के साथ बैठक आहूत की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने मा0 भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गये निर्देशों के अनुपालन में समस्त मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्यीय राजनैतिक दलों से अनुरोध किया कि जनपद में अवस्थित समस्त विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के प्रत्येक बूथ पर बूथ लेविल एजेंट (बी0एल0ए0) नियुक्त करके उसकी सूची बी0एल0ए0 का नाम/मोबाइल नम्बर आदि समस्त निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध कराने का कष्ट करें,

जिससे आगामी पुनरीक्षण के दौरान मतदाताओं के सत्यापन संबंधी कार्यो में सुचारु रुप से संपादित करते हुए त्रृटिरहित निर्वाचक नामावली तैयार करायी जा सके। जिलाधिकारी ने कहा कि यदि किसी राजनैतिक दल को किसी प्रकार की कोई आपत्ति/सुझाव हो तो कृपया उपलब्ध करा दें, जिससे उसका निराकरण किया जा सके। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची के अपडेशन का कार्य निरन्तर जारी है, इस कार्य हेतु भी अपना सहयोग प्रदान करें। मतदाता सूची आॅनलाइन भी उपलब्ध रहती है उसका प्रिंट निकालकर भी देखा जा सकता है। उन्होंने सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी को राजनैतिक दलों का एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि यदि किसी बूथ की बिल्डिंग खराब हो गयी है तो समय रहते अवगत करा दें।
बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन गुलाब चन्द्र, एसडीएम सदर डा. राम मोहन उपजिलाधिकारीगण, अपर नगर मजिस्ट्रेट प्रथम एवं द्वितीय,सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी, भाजपा, समाजवादी, बसपा, कांग्रेस, अपना दल आदि राजनैतिक दलों के पदाधिकारीगण/प्रतिनिधिगण उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *