• Mon. Oct 13th, 2025

Master Yug

Newspaper

Top Tags

विकास खंड मूंढापांडे में क्षेत्र पंचायत समिति की बैठक, दीपावली मिलन समारोह हुआ संपन्न

ByAdmin Masteryug

Oct 11, 2025

Master yug

विकास खंड मूंढापांडे में क्षेत्र पंचायत समिति की बैठक, दीपावली मिलन समारोह संपन्न

मूंढापांडे संवाददाता
मूंढापांडे:कुंदरकी विधायक ठाकुर रामवीर सिंह ने गुरुवार को ब्लॉक सभागार मूंढापांडे में ब्लॉक के 69 ग्राम प्रधान,103 क्षेत्र पंचायत सदस्य,108 राशन डीलर और 114 सफाई कर्मचारिय,44 विकास खंड के कर्मचारी तथा अन्य विभागों से 14 लोगों को उत्कृष्ट कार्य करने के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।साथ ही सभी को दीपावली पर्व के अवसर पर मिष्ठान, उपहार और दीपक वितरित किए। इस अवसर पर कुंदरकी विधायक ठाकुर रामवीर सिंह ने कहा कि आप सभी ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य, राशन डीलर और सफाई कर्मचारी गांव के विकास की महत्वपूर्ण कड़ी है,

आप सभी अपना कुछ न कुछ योगदान करते है। सरकार की योजनाएं भी आप सभी के माध्यम से आमजन तक पहुंच रही है।आप सभी मेरे परिवारजन है, आपके माध्यम से ही सरकार आपके द्वार तक पहुंचती है। मेरा भी फर्ज है, त्यौहार आपके साथ मनाऊं। हमारी सरकार सफाई कर्मचारियों की सैलरी 16 से 20 हजार तक कर रही है, और साथ ही परिवार के स्वास्थ्य की चिंता करते हुए आयुष्मान योजना का लाभ देने जा रही है। आप हमारे स्वास्थ्य की चिंता करते हुए सफाई व्यवस्था कोई भी ढिलाई नहीं देते, अब सरकार आपके और आपके परिवार की स्वास्थ्य की चिंता करेगी। आप सभी ग्राम के विकास से जुड़े सुझाव मुझे दें, में जो कार्य नहीं हुए है, सभी को पूरा कराऊंगा। नागरिकों के पहले संपर्क सूत्र आप हो। इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख डॉ नवदीप यादव, रामकिशोर लोधी, इरफान अली ग्राम प्रधान बीरपुर वरयार,चिराग अली, महेंद्र सैनी, नीरज चंद्रा, सुनील चंदा,अशोक , परशुराम, नूरी मौलाना, फारुख , शानू लंबरदार, रजनीश ,खंड शिक्षा अधिकारी राजेश चतुर्वेदी, खंड विकास अधिकारी राजेंद्र सिंह सहित सभी ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य, राशन डीलर और सफाई कर्मचारी उपस्थित रहे,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed