


मुरादाबाद थाना पाकबड़ा पुलिस द्वारा अवैध शस्त्र फैक्ट्री का खुलासा दो लोगों को किया गिरफ्तार भारी मात्रा में अवैध हथियार किया बरामद,
मास्टर युग
मुरादाबाद के एसएसपी सतपाल अंतिल मुरादाबाद में जबसे आए हैं तब से चोरों और ड्रग्स माफियाओ पर बड़े अभियान चलाए हैं जिसमें उन्होंने पूरे मुरादाबाद का चाहे वह सट्टेबाज हो चाहे ड्रग्स माफिया हो और चाहे अवैध शस्त्र फैक्ट्री बनाने वाले पर कड़ी कार्रवाई की है और उन्हें जेल भेजा है कई ऐसी अवैध शस्त्र फैक्ट्रियां पकड़ी गई ऐसे लोगों को जेल में डालने का काम किया जिससे मुरादाबाद पूरी तरह अपराध मुक्त होता नजर आ रहा है एक ऐसा ही मामला अपराध एंव अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण, अवैध शस्त्र रखने एवं बनाने वाले अपराधियों के विरुद्व 3 अक्टूबर 2025 को चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत व पुलिस अधीक्षक नगर, मुरादाबाद के कुशल निर्देशन में एवं क्षेत्राधिकारी हाईवे, मुरादाबाद के निकट पर्यवेक्षण में अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए थाना पाकबड़ा पुलिस द्वारा आज 3 अक्टूबर 2025 को दो लोगों को थाना पाकबड़े की पुलिस ने अवैध हथियार फैक्ट्री बनाते हुए पकड़ा जिसका नाम सरकार हुसैन पुत्र फारूख मूलनिवासी ग्राम भोला नगला थाना टाण्डा जिला रामपुर हालनिवासी हासमपुर चौराहा डींगरपुर रोड़ मस्जिद के सामने किराये का मकान कस्बा व थाना पाकबड़ा दूसरा नाम जहरूल पुत्र रफीक नि0 ईदगाह के पीछे कस्बा व थाना पाकबडा मुरादाबाद उम्र करीब 32 वर्ष को मुरादाबाद-दिल्ली हाईवे सिंह ढाबा (दिल्ली वाले) सर्विस रोड़ के किनारे बने खण्डर थाना पाकबडा मुरादाबाद से अवैध हथियार बनाते हुए पकड़ा गया है इसमें आज एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह द्वारा बताया गया है कि इन लोगों के पास से अधवने शस्त्र, खोखा कारतूस भारी मात्रा में अवैध हथियार एवं अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण मिले हैं जिसके सम्बन्ध में पाकबड़ा पर मु0अ0सं0- 0274/2025 धारा 3/5/25 आयुध अधिनियम मे पंजीकृत किया गया है

एसपी सिटी ने बताया की इन लोगों से जब कड़ी पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि लगभग अभी तक 6 महीने से यह अवैध शस्त्र फैक्ट्री में लगभग 60- छोटे बड़े तमंचे बन चुके हैं और यह भी बताया की इन्होंने 5 जिलों में अवैध हथियारों की सप्लाई की है एसपी सिटी द्वारा बताया गया है कि उन लोगों की भी जांच की जा रही है जहां इन लोगों ने हथियार बेचे हैं इन दोनों अभियुक्त ने पुलिस की पूछताछ में बताएं कि रामपुर में अवैध हथियारों की सप्लाई की है तथा संभल अमरोहा बरेली और मुरादाबाद में भी अवैध हथियार बेचे हैं एसपी सिटी द्वारा बताया गया है कि मुरादाबाद में भी लगभग 8 10 तमंचे इन लोगों के द्वारा अवैध हथियार बेचे गए हैं और उन लोगों की भी तलाश की जा रही है जिन लोगों ने इन लोगों से खरीदे हैं
पूछताछ का विवरणः– थाना पाक़बडा प्रभारी की कड़ी पूछताछ करने पर अभियुक्तगण ने बताया कि साहब हम लोग अवैध तमंचा बनाकर बेचते हैं एवं अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं । अन्य जनपदों में भी जाकर तमंचा बेचते हैं । पुलिस के पूछने पर अभियुक्तगण ने बताया कि सिंह ढाबा के पीछे कोई भी आता जाता नहीं था हमने यह 6 महीने से अपना अड्डा बना रखा था और अवैध हथियार बना रहे थे उन्होंने कहा कि हमारे पास से बड़ी मात्रा में पुलिस ने अर्धनग्न हथियार बरामद किए हैं और पूरे हथियार भी बरामद किए हैं हम इन्हें बेचने की तैयारी कर रहे थे तभी हमें पुलिस ने धर दबोचा जिसमें हमारे पास से यह हथियार बरामद हुए

बरामदगी का विवरणः- 02 अदद तमंन्चे 12 बोर, 05 अदद तमंचे 315 बोर, 01 अदद तमंचा 32 बोर, 02 अदद अधबने तमंचे 12 बोर, एक अदद तमंचा अधबना 315 बोर, एक अदद अधबनी रिलाल्वर 32 बोर, तीन नाल लोहा, एक अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर,एक अदद खोखा कारतूस 315 बोर,एक अदद खोखा कारतूस 32 बोर,पांच अदद तमंन्चा बॉडी पीली धातु,एक अदद अधबनी बॉडी(बट लोहा),पांच अदद लकड़ी की चाप,दस अदद ट्रिगर के टुकड़े पीली धातु,पांच अदद हैमर, बीस अदद लोहा स्प्रिंग छोटी व बड़ी,तीन अदद ट्रिगर गार्ड, चार अदद आरी पत्ता लोहा, दो अदद पैमाना स्टील टूटा हुआ, एक अदद डाई लोहा, दो अदद पेचकस छोटा बड़ा, दो अदद रेगमार, एक अदद सुम्मी लोहा, पांच अदद फायरिंग पिन, दो अदद बट बत्ती लोहा, दस अदद लीवर पत्ती लोहा छोटी बड़ी, दो अदद लोहा चाप, बीस अदद रिपिट लोहा, एक अदद प्लास रंग नीला, एक अदद तिकोना रेती, एक अदद रेत, एक अदद ड्रिल मशीन रंग काला हरा, एक अदद शिकंजा लोहा, 02 अदद हथोड़ी, एक अदद आरी लोहा, एक अदद गैस सिलेण्डर छोटा, एक अदद लाइट बैट्री
गिरफ्तार करने वाली टीम थाना पाकबड़ा, मुरादाबादः- थानाध्यक्ष योगेश कुमार उ0नि0 अजीत सिंह उ0नि0 श्रीकांत चौधरी हे0का0 राहुल कुमार हे0का0 सतेन्द्र कुमार हे0का0 एकान्त कुमार का0 विक्रान्त का0 कपिल कुमार का0 सैफुल हसन
का0 मयंक टोंक
एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने पूरी टीम की सराहना की
