
मुरादाबाद के ग्राम रतनपुर कला स्थित एसईजेड भवन में सोमवार को जीएसटी के अपर आयुक्त ग्रेड-1 की अगुवाई में निर्यातक और लघु उद्योग व्यापारियों के साथ संवाद बैठक हुई आयोजित
मास्टर युग
मुरादाबाद। जनपद के ग्राम रतनपुर कलां स्थित एस.ई.जेड भवन में सोमवार को मुरादाबाद जोन के अपर आयुक्त ग्रेड- 2 आर.ए सेठ की अगुवाई में निर्यातकों और लघु उद्योग व्यापारियों के साथ संवाद बैठक आयोजित हुई। इस अवसर पर कुंदरकी विधायक ठाकुर रामवीर सिंह भी मौजूद रहे। बैठक का मुख्य उद्देश्य 22 सितंबर से लागू हुए नए जीएसटी नियमों की जानकारी देना और कारोबारियों की शंकाओं का समाधान करना था। राज्य कर मुरादाबाद जोन एडिशनल कमिश्नर आर ए सेठ ने बताया कि यह सुधार केवल कर दरों में कमी तक सीमित नहीं है, बल्कि सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योगों (एमएसएमई) के लिए व्यापार सुगमता की दिशा में भी बड़ा कदम है। उन्होंने कहा कि कार्यशील पूंजी की आवश्यकता कम होने, कच्चे माल की आसान उपलब्धता और व्यापक बाजार तक पहुंच मिलने से छोटे उद्योगों को सीधा फायदा होगा। कुंदरकी विधायक ठाकुर रामवीर सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिवाली से पहले उपभोक्ताओं को बड़ी राहत दी है। जीएसटी दरों में कटौती से न केवल उद्योग जगत को लाभ होगा, बल्कि आम जनता को भी वस्तुओं और सेवाओं की कीमतों में कमी का फायदा मिलेगा। नए संशोधन के तहत 5 प्रतिशत और 18 प्रतिशत के दो-स्तरीय जीएसटी स्लैब को लागू किया गया है, जिसे भारत की अप्रत्यक्ष कर प्रणाली में ऐतिहासिक बदलाव माना जा रहा है। बैठक में शामिल निर्यातकों और लघु उद्योग प्रतिनिधियों ने भारत सरकार को इस सुधार के सफल और समयबद्ध क्रियान्वयन में सहयोग देने का आश्वासन दिया। उनका कहना था कि दर सरलीकरण से मिलने वाले लाभ उपभोक्ताओं तक पहुंचेंगे और यह कदम आत्मनिर्भर भारत और मेक इन इंडिया अभियान को मजबूती देगा। इस मौके पर एस.ई.जेड एक्सपोर्ट एसोसिएशन अध्यक्ष विकास अरोरा, विकास अग्रवाल, गुलाम सलमानी, अंकुर प्रकाश, अनुज गर्ग, नदीम और अंशुल समेत कई उद्योगपति उपस्थित रहे।