• Mon. Oct 13th, 2025

Master Yug

Newspaper

Top Tags

नजूल की संपत्ति मुरादाबाद में गायब छावनी नजूल 470 की संपत्ति पर DMR हॉस्पिटल की बहुमंजिला इमारत तैयार

ByAdmin Masteryug

Oct 10, 2025

नजूल की संपत्ति मुरादाबाद में गायब
नजूल 470 की संपत्ति पर DMR हॉस्पिटल की बहुमंजिला इमारत तैयार

उत्तर प्रदेश के जनपद मुरादाबाद के सिविल लाइन इलाके मे जो छावनी के नाम से जाना जाता था नजूल470 जो 5 एकड़ का रकबा था वह गायब अधिकारियों को इस बात का तब भनक लगी जब सीएम पोर्टल पर एक व्यक्ति द्वारा इसकी शिकायत की गई फिर अंदर खाने इसकी जांच की गई एडीएम फाइनेंस मैडम ने बताया कि इसकी जांच पूरी कर ली गई है और मुख्यालय को भेजी जा चुकी है सूत्रों के अनुसार नजूल संपत्ति 470 नंबर की जो लगभग 60 करोड़ की आकी जा रही है नजूल संपत्ति आखिरकार इतनी बड़ी संपत्ति कहां चली गई अब सवाल उठता है कि जिन अधिकारियों के इस जमीन के लिए जिम्मेदारी दी गई थी वह इस दौरान क्या कर रहे थे सूत्रों की माने तो अधिकारियों की मिली भगत से जमीन को कुछ सालों में थोड़ी-थोड़ी कर कर ठिकाने लगा दी गई

यह मामला शहर के पोस एरिया सिविल लाइन से जुड़ा हुआ है सरकारी रिकॉर्ड में इसे छावनी के नाम से पहचाना जाता है इसे ग्राम छापने में नजूल लैंड का भूखंड संख्या 470 रिकॉर्ड भी दर्ज है
इस भूखंड का रखवा लगभग 4.95 है इसमें 2714 वर्ग मीटर भूमि फ्री होल्ड है जबकि बाकी 17086 वर्ग मीटर नजूल भूमि पर सरकारी कब्जा होना चाहिए था लेकिन मौके पर एक बड़ा हॉस्पिटल जो डीएमआर के नाम से बन रहा है सूत्रों की माने तो इसी संपत्ति का वह एक हिस्सा है जो कई हजार वर्ग मीटर में बन रहा है सूत्रों के अनुसार नजूल की संपत्ति 470 नंबर पर बना रहे विशालकाय हॉस्पिटल डीएमआर एक नजूल का एक बड़ा हिस्सा है

प्रदेश सरकार ने आदेश दिए हैं कि सभी शत्रु संपत्ति और नजूल लैंड को प्रशासन अपने कब्जे में ले ले और उनको सुरक्षित करें लेकिन मुरादाबाद में सिविल लाइन एरिया में नजूल की 17086 वर्ग मीटर भूमि कहां मिक्सिंग हो गई प्रशासन इसे खोजने में नाकाम है या फिर खोजना ही नहीं चाहती क्योंकि जमीन पर रसूखदार कब्जा जमाए बैठे हैं हमारे टीम द्वारा पूछा गया एडीएम फाइनेंस से उन्होंने बताया कि हमें एक आईजीआरएस सीएम पोर्टल पर शिकायत करने पर पता चला कि नजूल की 470 नंबर गाटा संख्या नजूल की है और इसमें कुछ ही हिस्सा फ्री होल्ड है हमने इसकी रिपोर्ट शासन को भेज दी है

हमारी टीम ने एमडीए vc साहब से भी संपर्क करने की कोशिश की लेकिन इसमें VCसाहब द्वारा फोन नहीं उठाया गया बाद में सचिव मैडम को फोन किया गया दो बार मिलने के बाद में एक बार मैडम ने फोन उठाया और हमारे कुछ सवाल पूछने के बाद में उन्होंने कहा कि इस विषय में मैं कुछ बोल नहीं सकती और यह बहुत गंभीर मामला है इसमें जांच चल रही है इसमें कई विभागों की एनओसी ली जाती है मैडम द्वारा बताया गया क्या यह सवालिया निशान नहीं उठता जो विभाग एनओसी देने वाले हैं क्या वह तो मिले हुए नहीं है उनकी ही मिली भगत से इतना बड़ा हॉस्पिटल बन रहा है यह सवालिया निशान उठता है हमारी टीम ने एडीएम फाइनेंस से संपर्क किया और फून पर बात हुई बताया कि छावनी गांव 470 नंबर गाटा संख्या जो नजूल है इसकी पुष्टि कर ली गई है और यह लगभग 5 एकड़ का रखवा है इसमें कुछ ही रखवा फ्री होल्ड है सूत्रों की माने तो क्या इसमें बहुत बड़ा झोल है क्या इसमें अधिकारियों की भी मिली भगत से यह ऐसा काम किया गया है जो करोड़ों की संपत्ति एक रसूखदार को दे दी गई

फ्री होल्ड लैंड आवासीय उपयोग के लिए कमर्शियल अस्पताल कैसे बन गया
एक्सपर्ट का कहना है कि अगर यह बात मान भी ली जाए की DMR का कंस्ट्रक्शन फ्री होल्ड लैंड पर है तो भी यह दो कारण से अवैध है पहले यह कि यह नजूल कि भूमि आवासीय उपयोग के लिए फ्री होल्ड की गई थी लेकिन इस पर आवासीय भूखंड पर बहुमंजिली अस्पताल के निर्माण की परमिशन प्राधिकरण ने आखिरकार किन नियमों के तहत दे दी गई इस बिल्डिंग के निर्माण के लिए करीब 30 फीट गहरा बेसमेंट खोदकर इसमें पार्किंग बनाई गई रियासी इलाके में इतने बड़े गहरे बेसमेंट की इजाजत आखिर कैसे हुई नजूल लैंड के अवैध निर्माण और अवैध रूप से बिक्री का मामला भी अपने आप में सवाल खड़े कर रहा है
DMR हॉस्पिटल फ्री लैंड पर तो बाकी 17086 वर्ग मीटर जमीन कहां चली गई

अर्शे से सरकारी तंत्र और नजूल लैंड पर कब्जा करने वाले लोग पूरा खेल फ्री होल्ड हिस्से से नाम पर खेलते चले आ रहे हैं फ्रीहोल्ड लैंड 2714 वर्ग मीटर पर दर्शाया जाता है ताजा मामला DMR के कंस्ट्रक्शन एरिया को फ्री होल्ड वाले हिस्से पर दर्शाकर मामले को मैंनेज करने की तैयारी चल रही है महीने बीतने के बाद भी MDA नगर निगम और नजूल डिपार्टमेंट इस प्रकरण की जांच पूरी नहीं कर सके हैं सूत्रों का कहना है की लंबी जांच के बहाने मामले को ठंडा बस्ते में डालने की तैयारी है
एक व्यक्ति द्वारा सीएम पोर्टल पर शिकायत की गई थी जिसमें अधिकारियों में हड़कंप मच गया था और छावनी जो नजूल भूखंड संख्या 470 की तलाश शुरू कर दी गई शिकायतकर्ता ने दावा किया है कि नजूल भूखंड 470 पर बहुमंजिला DMR हॉस्पिटल बन रहा है इस मामले को कई हफ्ते गुजर चुके हैं सूत्रों की माने तो डीएम मुरादाबाद ने mda vc को दिए स्वीकृति निरस्त करने के निर्देश

मामला सामने आने पर जिलाधिकारी अनुज सिंह ने मुरादाबाद विकास प्राधिकरण और नगर निगम के अधिकारियों को एक आदेश जारी किया है जिसमें डीएम ने अपने आदेश में स्पष्ट की नजूल रजिस्टर पर इस भूमि की किसी भी प्रकार की बिक्री नामांतरण आदि के संबंध में शासन का कोई आदेश अंकित नहीं है इससे साफ है कि मौजूद समय में फ्री होल्ड हुई भूमि के अतिरिक्त बाकी की 17086 वर्ग मीटर भूमि पर किसी भी प्रकार का निर्माण करना अनुचित है लेकिन DMR हॉस्पिटल का काम और तेजी से चल रहा है सरकार द्वारा दिए गए आदेश में 2008 के पहले नजूल लैंड के फ्री होल्ड करने का विकल्प था लेकिन 2008 के बाद सरकार ने इस पर रोक लगा दी अब किसी भी नजूल लैंड को फ्री होल्ड नहीं कराया जा सकता अब देखना है मुरादाबाद प्रशासन DMR हॉस्पिटल के खिलाफ क्या कार्रवाई करता है क्या नजूल संपत्ति पर बना रहे डीएमआर हॉस्पिटल का मानचित्र को कैंसिल कर डिस्मेंटल का आदेश देती है
और खुलासे के साथ आते हैं कल की खबर में

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed