• Mon. Oct 13th, 2025

Master Yug

Newspaper

Top Tags

मुरादाबाद:: ब्लॉक सभागार मूंढापांडे में स्वास्थ्य विभाग द्वारा आशाओं और एएनएम को किया गया सम्मानित

ByAdmin Masteryug

Oct 11, 2025

ब्लॉक सभागार मूंढापांडे में स्वास्थ्य विभाग द्वारा आशाओं और एएनएम का सम्मान

मूंढापांडे संवाददाता
मूंढापांडे ब्लॉक सभागार में कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कुंदरकी विधायक ठाकुर रामवीर सिंह रहे, कुंदरकी विधायक ठाकुर रविवार सिंह ने मूंढापांडे ब्लॉक की आशाओं और एएनएम को उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया, साथ ही सभी आशाओं और एएनएम को मिष्ठान, देसी घी और उपहार देकर दीपावली की शुभकामनाएं प्रेषित की, विधायक ने अपने संबोधन में कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं के बेहतर क्रियान्वयन में आशाओं की भूमिका अहम है, वह स्वास्थ्य विभाग की रीढ़ हैं, ग्रामीणों और स्वास्थ्य विभाग के बीच आशाएं एक महत्वपूर्ण कड़ी हैं, जिनके माध्यम से स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाई जा रहीं लाभकारी योजनाओं का लाभ ग्रामीणों तक पहुंच रहा है,उन्होंने आगे कहा कि आशाओं का यह प्रयास महिला सशक्तिकरण की एक मिशाल हैं, इसी प्रकार से एएनएम बहनों के उत्कृष्ट कार्य की वजह से हमें कोविड नियंत्रण, आयुष्मान आरोग्य मंदिर, मातृ-शिशु एवं परिवार कल्याण सेवाओं में उत्साह जनक परिणाम प्राप्त हुए है, हमारी एएनएम बहनें गर्मी, बारिश और सर्दी की परवाह न करते हुए विषम परिस्थितियों में भी शिशु टीकाकरण के लिए समय से पहुंचती है जिससे बच्चे स्वस्थ रहें, किसी भी बीमारी से ग्रसित न हो, इस अवसर सीएमओ डॉ कुलदीप सिंह,पूर्व महानगर अध्यक्ष मनोज गुप्ता एडवोकेट, चिकित्सा अधीक्षक डॉ प्रदीप दिवाकर,डॉ पंकज, बीपीएम प्रमोद यादव, बीपीएम प्रियंका कश्यप, बीसीपीएम भुवनेश कुमार, बीसीपीएम ऊषा ठाकुर,मंडल अध्यक्ष नीरज चंद्रा, महेंद्र सैनी, गौरव, सुनील चंदा,रामकिशोर लोधी, अशोक प्रजापति, ऋचा वर्मा ,नादिर, साक्षी शर्मा, मनमीत कौर, सोनी सक्सेना सहित सभी आशा उपस्थित रही,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed