• Sat. Dec 13th, 2025

Master Yug

Newspaper

Top Tags

तिगरी मेले में सिद्ध हॉस्पिटल ने हजारों श्रद्धालुओं को दी फ्री स्वास्थ्य सेवाएं सिद्ध हॉस्पिटल बना मानवता का प्रतीक

ByAdmin Masteryug

Nov 6, 2025

तिगरी मेले में सिद्ध हॉस्पिटल ने हजारों श्रद्धालुओं को दी फ्री स्वास्थ्य सेवाएं सिद्ध हॉस्पिटल बना मानवता का प्रतीक

मास्टर युग::
अमरोहा उत्तर प्रदेश
तिगरी मेले में सिद्ध अस्पताल ने निभाई विश्वास की परंपरा
भव्य सीपीआर समारोह एवं 10–15 प्रशिक्षण सत्रों के साथ हुआ स्वास्थ्य जागरूकता अभियान सम्पन्न

मुरादाबाद, नवंबर 2025 पूर्णिमा गंगा स्नान तिगरी मेले के अवसर पर सिद्ध मल्टी स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, मुरादाबाद द्वारा तिगरी मेला 2025 में स्वास्थ्य एवं जागरूकता अभियान सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। पूर्णिमा स्नान घाट संख्या 8 (डीएम कैंप के समीप) पर स्थित सिद्ध अस्पताल के शिविर एवं “Hospital on Wheels” यूनिट में हजारों श्रद्धालुओं को नि:शुल्क चिकित्सा सेवाओं उपलब्ध कराई गई मेले के दौरान सिद्ध अस्पताल ने 10–15 छोटे CPR प्रशिक्षण सत्र कर लोगों को जागरूक किया तथा एक भव्य मुख्य CPR समारोह आयोजित किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लेकर Life Saver बनने का संकल्प लिया। टीम ने इन सत्रों के माध्यम से लोगों को बताया कि हृदयगति रुकने की स्थिति में समय रहते CPR देना कैसे है और एक जीवन बचाया जा सकता है।
प्रतिभागियों को प्रमाणित भी किया गया, जिससे समुदाय में जीवनरक्षक जागरूकता और क्षमता बढे । सिद्ध अस्पताल द्वारा मेले में श्रद्धालु को नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच कराई गई और दवाओं का वितरण भी किया गया तथा आपातकालीन सहायता प्रदान की गई

तथा NCD Prevention Program
के तहत हृदय रोग, मधुमेह, BP, कोलेस्ट्रॉल और मोटापे की रोकथाम पर व्यापक परामर्श दिया गया
Hospital on Wheels ने एक्स-रे, ईसीजी, PFT, लैब टेस्ट, वेंटिलेटर, बाइपैप, नेबुलाइज़र आदि सुविधाओं से सुसज्जित होकर छोटी-बड़ी सभी प्रकार की स्वास्थ्य समस्याओं के लिए त्वरित सहायता उपलब्ध कराई।
डॉ. अनुराग मेहरोत्रा, चेयरमैन एवं मुख्य हृदय रोग विशेषज्ञ, सिद्ध अस्पताल ने कहा कि तिगरी मेला 2025 में सिद्ध अस्पताल की उपस्थिति हमारे सामाजिक उत्तरदायित्व का एक उत्कृष्ट उदाहरण है।
इस वर्ष, हमने न सिर्फ़ नि:शुल्क स्वास्थ्य सेवाएँ दीं बल्कि 10–15 CPR प्रशिक्षण सत्र एवं एक भव्य CPR समारोह के माध्यम से बड़ी संख्या में लोगों को Life Saver बनने का अवसर दिया और हमारा लक्ष्य है कि हर घर में एक लाइफसेवर बने ताकि किसी भी आपात स्थिति में समय रहते जीवन बचाया जा सके। साथ ही, गैर-संचारी रोग (NCDs) जैसे हृदय रोग, मधुमेह, BP आदि से बचाव हेतु हमारी जागरूकता मुहिम लगातार आगे बढ़ती रहेगी।
यही हमारी “विश्वास की परंपरा” है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed