• Sat. Dec 13th, 2025

Master Yug

Newspaper

Top Tags

युटुबर महक और परी के मदद के लिए भारतीय संपादक प्रेस क्लब आया आगे उन पर किसी भी तरह की टिप्पणी हुई क्लब करायेगा ऐसे लोगों पर FIR

ByAdmin Masteryug

Nov 8, 2025

युटुबर महक और परी के मदद के लिए भारतीय संपादक प्रेस क्लब आया आगे उन पर किसी भी तरह की टिप्पणी हुई क्लब करायेगा ऐसे लोगों पर FIR

ब्रेकिंग न्यूज़
अमरोहा
उत्तर प्रदेश के जनपद मुरादाबाद में बीते दिनों एक वीडियो वायरल हो रही है जिसमें आप देख रहे हैं की युटुबर महक और परी एक टेंपो वाले से अपने डिफेंस में लड़ते हुए दिख रही हैं क्या हुआ था उस वक्त जो ऐसी नोवेट आई जिसमें महक और परी ने उस टेंपो वाले के थप्पड़ मारे लेकिन आप देखते हैं कि जैसे वीडियो में दिखाया गया है की सिर्फ महक परी ने टेंपो वाले पर जान पहुंचकर मारा है लेकिन ऐसा बिल्कुल गलत समझ रहे हैं पहले तो टेंपो वाले ने उन दोनों लड़कियों से गाली-गलौज करी और उन्हें एक थप्पड़ भी मारा जिसमें वह अपना डिफेंस करते हुए दिख रही है और बहुत से लोगों ने उन बहनों पर जो टिप्पणी करी है उन्हें इस बात पर घात पहुंचा फिर महक और परी ने जोश में आकर वीडियो बनाई क्या कोई लड़की अपनी डिफेंस में बचाव नहीं कर सकती यही तो हमारे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चाहते हैं कि आज की महिला सशस्त्र बने जिससे कि कोई भी ऐसी महिला को टिप्पणी और छूने की हिम्मत ना करें

इस पर भारतीय संपादक प्रेस क्लब के अध्यक्ष अयूब राजपूत ने कहा कि हम उन दोनों बहने महक और परी के साथ हैं उन्हें कभी भी ऐसा लगे की उनके शुभचिंतक उन्हें सता रहे हैं भारतीय संपादक प्रेस क्लब उनके कंधे से कंधा लगा कर खड़ा है और क्लब के अध्यक्ष ने कहा कि उन पर किसी भी तरह की उन दोनों बहने महक और परी पर किसी तरह की आँच आई तो उन लोगों के खिलाफ भी क्लब कार्रवाई करने से चुकेगा नहीं और क्लब के अध्यक्ष ने कहा कि ऐसी ही युवा बहाने हमारे देश का गौरव बढ़ाने के लिए और सशस्त्र बनकर दिखा रही हैं क्लब के अध्यक्ष ने कहा कि ऐसे लोगों पर कार्रवाई नहीं होनी चाहिए कि जो ऐसी बच्चियों पर टोन कस रहे हैं यह भी तो एक अपराध कर रहे हैं उन्हें कौन देता है इजाजत टोन कसने की

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed