• Thu. Jan 15th, 2026

Master Yug

Newspaper

Top Tags

SIB अपर आयुक्त ग्रेड-2 द्वारा ईट भट्टों के खिलाफ जीएसटी चोरी करने बालों पर होगी बड़ी कार्रवाई लगेगा भारी जुर्माना छेडा अभियान

ByAdmin Masteryug

Jan 9, 2026

SIB अपर आयुक्त ग्रेड-2 द्वारा ईट भट्टों के खिलाफ जीएसटी चोरी करने बालों पर होगी बड़ी कार्रवाई लगेगा भारी जुर्माना छेडा अभियान

आयुक्त जीएसटी उत्तर प्रदेश राज्य कर द्वारा ईट भट्टों द्वारा जीएसटी चोरी के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई किए जाने के निर्देश के क्रम में आज 9 जनवरी 2026 को अपर आयुक्त ग्रेड-1 अशोक कुमार सिंह मुरादाबाद जोन के कक्ष में ईट संगठन के पदाधिकारी एवं सदस्यों के साथ मीटिंग संपन्न हुई इस मीटिंग मैं यह तय हुआ 6 लाख से अधिक टैक्स देने वाले भट्टे व्यापारियों को जांच से छूट दी जाए और इससे कम टैक्स देने वालों पर विभाग अपनी कार्रवाई करें साथ ही यह भी तय हुआ की ट्रेडिंग फर्मों पर प्रांत बाहर उत्तराखंड को ट्रैकों के जरिए भेजे जाने वाले ईट के वाहनों की जांच की जाए एडिशनल कमिश्नर ग्रेड-1 ने बैठक में उपस्थित आर ए सेठ एडिशनल कमिश्नर ग्रेड-2 एसआईबी को प्रभावी प्रवर्तन की कार्रवाई कराए जाने के निर्देश दिए मुरादाबाद जोन अपर आयुक्त ग्रेड-1 के पद पर माह मई में 2025 में तैनाती के बाद से ही ईट भट्टों के बिल कलेक्शन का अभियान लगातार जारी है

जिसके परिणाम स्वरूप गत वर्ष से ईंट पर 50% से अधिक टैक्स प्राप्त हो रहा है पर अपर आयुक्त के अनुसार इसे तीन गुना अधिक होना चाहिए मुरादाबाद में भट्टों से राजस्व वृद्धि के प्रयास से प्राप्त सकारात्मक परिणाम के बाद आयुक्त राज्य कर लखनऊ द्वारा पूरे प्रदेश में सचल दल यूनिट को ईट भट्टों के बिल संग्रहण हेतु सर्कुलर के माध्यम से निर्देश जारी किए गए हैं इसी के पश्चात 8 जनवरी को AC पूजा दीक्षित मुरादाबाद ने जोया टोल पर दो ट्राली ईट से भरी हुई पकड़ी जिसमें दोहरी बिल बुक मिली दोनों वाहन पुलिस कस्टडी में दिए गए तथा बालाजी ईट उद्योग के बिल नंबर 371 और 380 अलग-अलग बुक से जारी थे टर्नओवर एक करोड़ से अधिक होनी चाहिए लेकिन 23 लाख की ही बिक्री दिखाई गई थी उसमें विभागीय कार्रवाई जारी है ऐसी ही कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी
बैठक में सुनील अग्रवाल संरक्षक संजीव चौधरी महामंत्री ,भट्ठा एसोसिएशन के अपने साथियों के साथ अब्दुल वाजिद, सैद हुसैन, परवेज आलम, मो फहीम के साथ मौजूद रहे। कार्यपालक JC मोहित गुप्ता JC शैलेन्द्र गुप्ता रेंज-A slb राज्य कर मुरादाबाद और अंकित मौर्य AC भी मीटिंग में मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed