• Mon. Dec 23rd, 2024

Master Yug

Newspaper

Top Tags

चाऊमीन बनाने से किया मना, तो गमछे से गला घोंटकर कर दी युवक की हत्या

ByAdmin Masteryug

Jan 16, 2024

मुरादाबाद के थाना बिलारी क्षेत्र गांव रुस्तम नगर सहसपुर युवक की लाश राजमहल के पीछे स्थित एक खाली खेत में पड़ी मिली। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस खबर सुनते ही एसपी ग्रामीण संदीप कुमार मीणा, सीओ बिलारी भी मौके पर पहुंच पहुंच कर जांच के आदेश दिए एवं फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम को भेजा रुस्तमनगर सहसपुर के मोहल्ला काहरान निवासी राजेंद्र सक्सेना ने बताया तीन बेटों में सबसे बड़ा सोनू, इसके अलावा राजू व छोटा भाई आलोक है। जबकि एक बेटी सोनिया की शादी हो चुकी है। बीच का 27 वर्षीय बेटा राजू मजदूरी करता था। जिसकी अभी शादी नही हुई थी।

तीन दिन पूर्व शाम वह रुस्तमनगर सहसपुर में ही मजदूरी करके आ रहा था। इस दौरान मजदूरी करके वह घर नहीं पहुंचा। परिवार के लोग रात भर युवक की तलाश करते रहे। लेकिन युवक का कहीं नहींं पता चला इसमें घर वाले परेशान हो गए और थाने में पहुंच कर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करने के लिए थाने पहुंचने ही वाले थे कि दोपहर के वक्त राजू का शव गांव के ही महेंद्र सिंह पुत्र केवल सिंह के खेत में पड़े होने की सूचना मिली भारी तादाद में पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची लोग एसपी ग्रामीण ने बताया आरोपी युवक को यहां लेकर आए और उसकी गमछे से गला घोंटकर हत्या की गई थी। उन्होंने बताया मृतक द्वारा जान बचाने के लिए काफी संघर्ष भी किया गया। जिससे उसके चेहरे व हाथों पर खरोच के निशान मौजूद थे। उन्होंने कहा यह मामला हत्या का ही नजर आ रहा है मौके पर ही उनके द्वारा हत्या का खुलासा करने के लिए एसपी ग्रामीण ने दो टीमों का गठन किया था।

जिसमें इंस्पेक्टर बिलारी रविंद्र प्रताप सिंह और एसओजी की टीम को लगाया गया कल सोमवार मृतक के पिता राजेन्द्र सक्सेना द्वारा शक होने पर गांव के ही तीन युवकों 24 साल के राजू कश्यप, 22 वर्षीय पंकज कश्यप और 26 साल के रिंकू कश्यप के खिलाफ तहरीर दी गई। तहरीर के आधार पर तीनों आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर उनकी तलास की जा रही थी |

बिलारी पुलिस ने किया तीन दिन में खुलासा

पुलिस की टीमों को आरोपियों के खिलाफ कुछ साक्ष्य मिले जिसमें लोगो के बयान के साथ सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी शामिल हैं। तीनो हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया गया एसपी ग्रामीण संदीप कुमार मीणा ने पुलिस लाइन्स के सभागार में इस हत्या का खुलासा करते हुए बताया तीनों हत्यारोपीयो ने मृतक राजू से चाउमीन ना बनाने पर आरोपियों ने हत्या का अंजाम दिया

इसी बात को लेकर हत्यारोपियों के साथ राजू का झगड़ा हो गया और 13 जनवरी को उसकी हत्या कर डाली। एसपी ग्रामीण ने बताया यह लोग तबतक राजू का गला घोटते रहे जबतक उसने सांस बंद नही कर दि दम तोड़ने के बाद शव को खेत में ले गए और झाड़ियों में फेक दिया तीनो आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। इस अवसर पर एसपी ग्रामीण संदीप कुमार मीणा ने इंस्पेक्टर बिलारी रविंद्र प्रताप सिंह के कार्य की काफी प्रशंसा भी की है। हत्यारोपियों को गिरफ्तार करने वाली टीम में इंस्पेक्टर क्राइम राजेश यादव, एसएसआई राम नरेश भी मौजूद रहे एसपी ग्रामीण द्वारा पूरी टीम को सराहनीय किया गया |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed