मुरादाबाद विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष शैलेश कुमार ने गणतन्त्र दिवस पर विकास प्राधिकरण परिसर में किया राष्ट्रीय ध्वजारोहण
मुरादाबाद 26 जनवरी 2024
उपाध्यक्ष शैलेश कुमार ने आज देश के 75वें गणतन्त्र दिवस के अवसर पर विकास प्राधिकरण दिल्ली रोड भवन पर राष्ट्रीय ध्वजारोहण किया तथा संविधान के प्रति प्रतिबद्धता की शपथ दिलायी। उन्होने अधिशासी अभियंता समस्त कर्मचारियों को गणतन्त्र दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि गणतन्त्र दिवस का राष्ट्रीय पर्व स्वाधीनता सेनानियों के त्याग एवं वलिदान का स्मरण कराने के साथ-साथ हमें संवैधानिक कर्तव्यों के निवर्हन के प्रति प्रेरित भी करता है। उन्होंने कहा कि हम सभी अपना थोडा समय देश के लिए निकालें, देशभक्ति सीमा पर हमारे बहादुर जवान जो देश की सीमा पर रक्षा करते हैं वो इस उम्मीद से करते हैं कि देश हमारा बेहतर रहेगा। प्रत्येक व्यक्ति अपना थोडा समय देश व समाज के लिए दें। किसी भी तरीके की भिन्नता को ध्यान रखें बिना देश हमारा विविधताओं से पूर्ण हैं हम देश के नागरिक एक है,, आज नही काफी पहले से है, निरन्तर आर्कताओं के हमले, सांस्कृतिक हमले इस सारी चीजों को झेलते हुए भी हम आज भी अक्षुण खडे हैं हमारी सबसे बडी ताकत है कि हम एकजुट हैं। उन्होंने कहा कि हम एक समाज के तौर पर जुडे रहें और गणतन्त्र के तौर पर जोकि हमें लोकतांत्रिक अधिकार देता है।
संविधान ने लोकतांत्रिक व्यवस्था के माध्यम से अनेकता में एकता का स्वर्णिम सिद्धान्त प्रतिपादित किया है
हमारे संविधान ने देश को एक धर्म निरपेक्ष गणतन्त्र बनाकर सभी नागरिकों को समान अधिकार दिये हैं
मुरादाबाद 26 जनवरी 2024 का राष्ट्रीय पर्व हमें अपने संविधान के प्रति प्रतिबद्धता का सुअवसर प्रदान करता है। उन्होंने कहा कि हमारे संविधान निर्माताओं ने विभिन्न रंगों के पुष्पों से सुसज्जित एक गुलदस्ते के समान गणतन्त्र की परिकल्पना की थी तथा इस देश को एक ऐसे धर्म निरपेक्ष गणतन्त्र का स्वरुप प्रदान कर सभी धर्म, वर्ग, जाति पंथ व क्षेत्र के लोगों को समान अधिकार प्रदान किये। उन्होंने कहा कि हमें इस अवसर पर संविधान निर्माताओं की भावना को साकार करते हुए देश की एकता व विकास का संकल्प लेना चाहिए तथा यह याद रखना चाहिए कि हमारे अगणित देशभक्तों तथा अमर वलिदानियों ने जीवन भर संघर्ष कर जो स्वाधीनता हांसिल की थी उसकी रक्षा का अग्रसर दायित्व हमारे ऊपर और आने वाली पीढ़ी पर है प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में नये भारत का निर्माण हुआ है और ऐसा सकारात्मक परिवर्तन हुआ है जिसकी कभी परिकल्पना भी नहीं की जा सकती थी। उन्होंने कहा कि मा0 प्रधानमंत्री जी के भारत को 2047 तक विकसित देश बनाने के संकल्प को आज हम सबको एकजुटता से अपनी भूमिका निभानी है। उन्होंने कहा कि यह बहुत गर्व की बात है कि भारत का झण्डा चांद तक पहुंच गया है। हम भारतवासी पूरे जोश और उल्लास के साथ 26 जनवरी को गणतन्त्र दिवस के रुप में मनाते हैं चूंकि आज के ही एतिहासिक दिन भारत को पूर्ण प्रभूता सम्पन्न गणतन्त्र घोषित किया गया था और अपने उन शहीदों की शहादत को भी याद करते हैं जिनकी बदौलत हमें आजादी मिली। उन्होंने कहा कि आज ही के दिन 26 जनवरी 1950 को हमारा संविधान अंगीकृत किया गया था तथा आज इसी संविधान की वजह से हमारा देश पूर्ण गणतन्त्र है। उन्होंने कहा कि संविधान का एक-एक शब्द हम सभी भारत वासियों के लिए पवित्र एवं मार्गदर्शक सिद्धान्त के रुप मंे है