• Sun. Dec 22nd, 2024

Master Yug

Newspaper

Top Tags

सहायक आयुक्त खाद्य सुरक्षा राजवंश प्रकाश श्रीवास्तव ने मिष्ठानों एवं दूध की दुकानों पर मारे छापे

ByAdmin Masteryug

Jan 28, 2024

सहायक आयुक्त खाद्य मुरादाबाद द्वारा जांच दूध के 13 एवं कुल 15 नमूने सील कर प्रयोगशाला जांच के लिए भेजें

मुरादाबाद में जगह-जगह पर दूध एवं मिष्ठानों से लिए नमूने लेकर एवं भोजपुर सहित कई जगह पर खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने मारे छापे

सहायक आयुक्त खाद्य सुरक्षा राजवंश प्रकाश श्रीवास्तव के नेतृत्व मैं कई जगह पर छापेमारी की टीमों ने 13 नमूने दूध के एवं 1 नमूना बर्फी और 1 नमूना छेना का लेकर उसको सीज किया एवं नमूनो को जांच के लिए प्रयोगशाला मे भेजा
विभागीय टीम ने सब्जी मंडी हरथला
के कृष्ण अवतार के शिव दूध भंडार से मिश्रित दूध का एक नमूना लिया वही भोजपुर ग्राम लालूवाला दूधिया का ग्राम दादपुर से दूध का नमूना लिया टीम नें चमन सिंह निवासी शेखपुरा थाना डिडौली जिला अमरोहा के दिल्ली रोड गागन तिराहा
स्थित प्रतिष्ठान से मिश्रित दूध का नमूना लिया इसी के अनुरूप टीम
मेसर्स गौरव डेयरी मिश्रित दूध का नमूना लिया खालिद पुत्र जिले हसन निवासी हमीरपुर थाना कटघर दूधिया से जमा मस्जिद रोड से दूथ का नमूना लेकर प्रयोगशाला मे जांच के लिए भेजा भगतपुर के नगला निवासी आरिफ दूधिया मिश्रित दूध का एवं खैरखाता निवासी अरशद अली दूधिया से मोहसिन की डेयरी से भी मिश्रित दूध का नमूना टीम ने जांच के लिए भेजा इसके अलावा निवासी ग्राम बागडपुर की मुंडिया रिजवान अली से बुद्धि विहार स्थित प्रतिस्ठान से मिश्रित दूध जी के डेयरी खुशहालपुर के प्रतिष्ठान से भी मिश्रित दूध का नमूना लिया टीम के द्वारा हरथला के श्यामवीर सिंह आदित्य डेयरी से मिश्रित दूध का
नमूना लिया एवं सम्राट अशोक नगर मे एक नमुना बर्फी का और एक नमूना छेना का जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा वहां टीम ने हरथला के राजवीर सिंह के प्रतिष्ठान से भी मिश्रित दूध का नमूना लेकर प्रयोगशाला जांच के लिए भेज दिया टीम का नेतृत्व सहायक आयुक्त सुरक्षा खाद्य राजवंश प्रकाश श्रीवास्तव एवं टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी ओमपाल सिंह धर्मपाल सिंह एसएसडी सचान जगदंबा प्रसाद मुकेश एवं वीरेश पाल सिंह आदि टीम में शामिल रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed