• Sun. Dec 22nd, 2024

Master Yug

Newspaper

Top Tags

अफजलगढ़ सड़क किनारे तालाब में 25 वर्षीय युवक का मिला शव

ByAdmin Masteryug

Feb 7, 2024

सड़क किनारे गहरे तालाब में एक 25 वर्षीय युवक का शव मिलने से घर वालों में मचा कोहराम

मृतक की पहचान गांव आसफाबाद चमन निवासी जीवन उर्फ जोनी उम्र 25 वर्ष पुत्र उदल सिंह के रूप में हुई

अफजलगढ़। राष्ट्रीय राजमार्ग 74 पर स्थित गांव आसफाबाद चमन में बस स्टैंड के निकट सड़क किनारे गहरे तालाब में एक 25 वर्षीय युवक का शव मिलने से इलाके में फैली सनसनी मौके पर पहुंचे कोतवाल राजकुमार सरोज ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिजनौर भेज दिया मृतक की पहचान गांव आसफाबाद चमन निवासी जीवन उर्फ जोनी उम्र 25 वर्ष पुत्र उदल सिंह के रूप में हुई। गौरतलब है। कि बुधवार को दोपहर गांव आसफाबाद चमन में स्थित बस स्टैंड के पास ग्रामीणों ने सड़क किनारे बने तालाब में एक युवक का शव पड़ा देखा ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने शव को पानी से बाहर निकाला ग्रामीणों ने मृतक की पहचान गांव आसफाबाद चमन निवासी जीवन उर्फ जोनी उम्र 25 वर्ष पुत्र उदल सिंह के रूप में हुई जानकारी के मुताबिक मृतक जीवन उर्फ जोनी पेंटर का काम करता था। वह गांव सहित आसपास क्षेत्र में रंगाई पुताई का काम कर मजदूरी करता था। आस पास के लोगों का कहना था मृतक शराब पीने का आदि था। तीन दिन पूर्व वह अपने घर से काम करने के बहार गया हुआ था। लेकिन वापिस घर नही लौटा। परिजनों ने उसकी तलाश शुरू कर दी थी इस दौरान तीन दिनों से जीवन उर्फ जोनी की तलाश कर रहे थे। उन्होंने काफी ढूंढने का प्रयास किया लेकिन वह नहीं मिल पाया था। ‌बुधवार की दोपहर उसका शव गांव आसफाबाद चमन बस स्टैंड के पास सड़क किनारे तालाब में डूबा मिला जानकारी मिलते ही परिजन व एसपी पूर्वी धर्म सिंह मार्छाल व कोतवाल राजकुमार सरोज पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुँचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर बिजनौर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है मृतक मेहनत मजदूरी करके परिवार का पेट पालता था मृतक अपने पीछे पूरा परिवार रोता बिलखता छोड़ गया है। वहीं मृतक शराब पीने का भी आदि बताया जा रहा है। उधर कोतवाल राजकुमार सरोज का कहना है कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।‌ मृतक जीवन उर्फ दोनी शराब पीने का आदि बताया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने की बाद ही मौत के कारण का पता चल पाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed