• Mon. Dec 23rd, 2024

Master Yug

Newspaper

Top Tags

मुंढापांडे के गांव चमरुआ मैं हजरत सैयद हबीब शाह मियां की दरगाह पर हजारी रोजा दारो को कराई अफतारी

ByAdmin Masteryug

Feb 8, 2024

हज़रत सय्यद हबीब शाह मियां की दरगाह पर हजारी रोज़ा दारों को कराई गई अफतार

जनपद मुरादाबाद के मूंढापाडे‌ के गांव चमरुआ में हज़ारी रोज़े के मौके पर हज़रत सयद हबीब शाह मियां रहमतुल्लाह अलेह की दरगाह पर हर साल की तरह इस साल भी मिलाद शरीफ व रोज़ा अफ्तार कराया गया जिसमें बड़ी तादाद में उलमा व लोग हाजिर हुए। और देश में अमनों अमान की दुआएं मांगीं। मज़ार शरीफ के खादिम यूनुस मियां ने बताया कि, सरकार की दरगाह पर हर साल ही पूरे जोशो खरोश के साथ हजारी रोजे के मौके पर अफतार के प्रोग्राम में मिलाद शरीफ किया जाता है।जिसमें बाहर से आए हुए लोगों को खाने-पीने सोने की पूरी खिदमत दी जाती है। और सरकार हज़रत सयय्द हबीब शाह मियां रहमतुल्लाह अलेह की हयात से ही यह प्रोग्राम कराया जाता रहा है। और हम वादा करते हैं के आगे भी इस अफतार के मौके पर कुल शरीफ कराते रहेंगे। और रोज़े दारों का सवाब लेते रहेंगें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed