हज़रत सय्यद हबीब शाह मियां की दरगाह पर हजारी रोज़ा दारों को कराई गई अफतार
जनपद मुरादाबाद के मूंढापाडे के गांव चमरुआ में हज़ारी रोज़े के मौके पर हज़रत सयद हबीब शाह मियां रहमतुल्लाह अलेह की दरगाह पर हर साल की तरह इस साल भी मिलाद शरीफ व रोज़ा अफ्तार कराया गया जिसमें बड़ी तादाद में उलमा व लोग हाजिर हुए। और देश में अमनों अमान की दुआएं मांगीं। मज़ार शरीफ के खादिम यूनुस मियां ने बताया कि, सरकार की दरगाह पर हर साल ही पूरे जोशो खरोश के साथ हजारी रोजे के मौके पर अफतार के प्रोग्राम में मिलाद शरीफ किया जाता है।जिसमें बाहर से आए हुए लोगों को खाने-पीने सोने की पूरी खिदमत दी जाती है। और सरकार हज़रत सयय्द हबीब शाह मियां रहमतुल्लाह अलेह की हयात से ही यह प्रोग्राम कराया जाता रहा है। और हम वादा करते हैं के आगे भी इस अफतार के मौके पर कुल शरीफ कराते रहेंगे। और रोज़े दारों का सवाब लेते रहेंगें