• Sun. Dec 22nd, 2024

Master Yug

Newspaper

Top Tags

मुरादाबाद जोन SiB टीम ने अमरोहा रामपुर बीड़ी कारोबारी पर मारा छापा मिला अवैध बीड़ीपत्ता व्यापारी ने किया 1 करोड़ 18 लाख रुपए जमा

ByAdmin Masteryug

Apr 26, 2024

ब्रेकिंग न्यूज़ आयुक्त स्टेट जीएसटी उत्तर प्रदेश द्वारा जीएसटी कर चोरी के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई मुरादाबाद आज 25.4.2024 को 30 अधिकारियों की टीम मुरादाबाद रामपुर अमरोहा मैं बीड़ी कारोबारी पर की बड़ी कार्यवाई 1करोड़ 18लाख रुपऐ किये व्यापारियों ने जमा दरअसल आपको बता दें कि कुछ बीड़ी कारोबारी की सूचना प्राप्त हो रही थी की मुरादाबाद रामपुर अमरोहा में बीड़ी कारोबारी कर चोरी कर रहे हैं मुखबिरो द्वारा उनकी कुछ दिन रैकिंग की गई पता चला कि वह बड़ी तादाद में कर चोरी कर रहे हैं मुरादाबाद अपर आयुक्त ग्रेड 1 आर ए सेठ द्वारा sib की 30 अधिकारियों की टीम गठित की गई तीन टीमों के रूप में कार्य करते हुए जो सुबह के 8:30 बजे रामपुर अमरोहा मुरादाबाद स्थित नामचीन बीड़ी व्यापारिक के यहां उनके द्वारा घोषित एक ब्रांच बरेली तथा रामपुर स्थित दो ठिकानों पर छापा मारा गया

जिसमें रामपुर मैं एक अवैध गोदाम पाया गया छापे के दौरानअवैध गोदाम पर लगभग 3 करोड़ तेंदूपत्ते का स्टॉक पाया गया जिसका कोई हिसाब किताब व्यापारी द्वारा नहीं दिया गया जो 1 किलोग्राम तेंदूपत्ते से 1000 बीड़ी बनती हैं और तेंदूपत्ते से बीड़ी बनाकर अवैध तरीके से बिक्री की जाती थी उस व्यापारी द्वारा तेंदूपत्ते की खरीद अन्य नामों से फर्म बनाकर नीलामी के माध्यम से की जाती थी जिसकी बिक्री कैश के रूप में दिखाई जा रही थी अधिकारियों को गतवर्ष की तुलना में बीड़ी तेंदूपत्ते का कम टैक्स जमा हुआ था इसलिए शक हुआ और बीड़ी तेंदूपत्ते के व्यापारियों पर निगाहें रखना शुरू कर दी इस तरह से व्यापारी कर चोरी का मामला खुलकर सामने आया‌ व्यापारी द्वारा कर विभाग में 67 लाख रुपए नगद जमा किए गए

और विभागीय जांच की कार्यवाही के परिणामस्वरूप भारी मात्रा में कर चोरी का मामला सामने निकल कर आया टीम का नेतृत्व मुरादाबाद के j c मोहित गुप्ता संभाग-बी के नेतृत्व में जांच की गईऔर डीसी विकास बहादुर चौधरी रेंज-बी और डीसी धर्मेंद्र सचान रेंज-ए मुरादाबाद चरण सिंह सहायक आयुक्त टैक्स ऑडिट अधिकारी मुरादाबाद व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे जनपद मुरादाबाद स्थित एक केमिकल फैक्ट्री पर आज छापा मारा गया जिसमें केमिकल फॉर्म द्वारा ऐसी फर्म से खरीद की जा रही थी जो अस्तित्व में ही नहीं थीऔर जिनका पंजीयन खरीद से पूर्व निरस्त था फर्म की संज्ञान जांच की गई बड़ी कर चोरी का मामला सामने निकल कर आया फर्म द्वारा वित्तीय वर्ष 2023 और 24 में 50.78लाख की बोगस आईटीसी क्लेम की गई है जांच के समय लगभग डेढ़ करोड़ का अघोषित स्टॉक भी पाया गया
जिसमें व्यापारी द्वारा 51 लाख रुपए नगद में जमा किए गए जांच का नेतृत्व श्रीहरि मिश्रा संयुक्त आयुक्त संभाग- ए मुरादाबाद के नेतृत्व में किया गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed