• Sun. Dec 22nd, 2024

Master Yug

Newspaper

Top Tags

मुरादाबाद SIB टीम ने रामपुर लकड़ी व्यापार के हो मारा छापा 7.5 करोड़ की फर्जी आई .टी.सी पकड़ी व्यापारी द्वारा विभाग मे 20लाख रूपये कराये जमा

ByAdmin Masteryug

May 9, 2024

लकड़ी के व्यापारियों के विरुद्ध कर चोरी करने वालों के विरुद्ध जांच के दौरान पकडी गई 7.5 करोड़ की फर्जी आई0. टी0. सी0 ।दरअसल आपको बता दें आयुक्त स्टेटजीएसटी उत्तर प्रदेश द्वारा जी. एस. टी. करापंचकों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही अपर आयुक्त ग्रेड- 1 डॉ. अनुपमा गोयल द्वारा दिए गए निर्देशों में ग्रेड -2 sib आर. ए. सेठ द्वारा निर्देशों का पालन करते हुए उन्होंने 10 sib अधिकारियों की टीम का गठन किया और सुबह-सुबह रामपुर रवाना हो गए और लकड़ी व्यापारी को हो छापा मारा ।
पंजीकृत वुड टिंबर की कुछ फर्मो द्वारा दिल्ली उत्तराखंड एवं प्रांतीय पंजीकृत फर्मो से खरीद दिखाई जा रही थी जबकि दिल्ली उत्तराखंड की फर्मो द्वारा अपने यहां कोई खरीद नहीं दिखाई जा रही थी इस प्रकार करापंचन के उद्देश्य से वास्तविक रूप से व्यापार ना करते हुए विलों का आदान-प्रदान करते हुए वोगस रूप से आई.टी.सी. क्लेम करते हुए राजस्व क्षति की जा रही थी
करापंचन की चैन तोड़ने एवं राजस्व हित में पूर्व में एक साथ 14 फर्मो
विरुद्ध जांच कराई गई थी इसी रूप में दिनांक 9 /5 /2024को रामपुर स्थित लकड़ी व्यापारी विरुद्ध राज्य कर विभाग की प्रवर्तन टीम द्वारा जांच की गई जिसमें जांच में पाया गया कि उक्त फर्म वित्तीय वर्ष 2023 और 24 में पंजीकृत हुई थी करापंचन के उद्देश्य से व्यापारी द्वारा उक्त वर्ष में समस्त खरीद 7.5 करोड़ की फर्जी दिखाते हुए 1करोड 20 लाख की. बोगस आई.टी.सी.
क्लेम की गई थी व्यापारी स्थल से कुछ संदिग्ध प्रपत्र भी अभिग्राहित किए गए जांच के समय मौके पर ही व्यापारी से कुल 20 लाख रुपए जमा किए गए। विभागीय जांच की कार्यवाही के परिणामस्वरूप और भी करापंचन प्रकाश में आने की संभावना है जांच की लीड JC मोहित गुप्ता राज्य कर संभाग -बी मुरादाबाद के नेतृत्व में की जांच की और DC विकास बहादुर चौधरी रेंज-बी . मुरादाबाद और रनंजय यादव सहायक आयुक्त मुरादाबाद देवेंद्र कुमार राज्य कर अधिकारी मुरादाबाद तथा अन्य अधिकारी उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed