अखिल भारतीय अंबेडकर युवक संघ ने दिलाई तीन गरीब बच्चों को कॉपी किताबें. मिलते ही बच्चों में आई मुस्कुराहट
मुरादाबाद आज अखिल भारतीय अंबेडकर युवक संघ ने आकांक्षा विद्यापीठ इंटर कॉलेज मुरादाबाद में अध्यनरत अति गरीब कु0 ज्योति कक्षा- 7, कु0 लक्ष्मी कक्षा- 5 एवं प्रशांत कुमार कक्षा- 4 को कौशिक बुक डिपो खुशहालपुर से कॉपी किताबें दान कर एक अति सराहनीय कदम उठाया है । काशीराम नगर निवासी राखी वाल्मीकि अपने बच्चों को कॉपी किताबें दिलाने हेतु काफी दिन से दर-दर मदद के लिए भटक रही थी तब कुनाल नाम के व्यक्ति ने राखी को अंबेडकर युवक संघ की शरण में जाने हेतु सुझाव दिया तत्पश्चात राखी संघ के अध्यक्ष महावीर प्रसाद मौर्य से मिली और अपनी पूरी व्यथा बताई तथा निराश होकर रोने लगी अध्यक्ष मौर्य ने राखी को आश्वासन दिया कि आप चिंता ना करें आपके तीनों बच्चों को कॉपी किताबें अंबेडकर संघ दिलाएगा और आपके बच्चों को शिक्षा से वंचित नहीं होने देंगे आज संघ के पदाधिकारियों ने राखी के तीनों बच्चों को संघ की ओर से कॉपी किताबें दिलाई जिन्हें पाकर बच्चों के अंदर खुशी की लहर तोड़ गई । इस पुनीत कार्य में सत्येंद्र प्रताप सिंह, मुनेंद्र प्रताप सिंह, हरपाल सिंह बौद्ध, शिवनंदन एवं वीर सिंह द्वारा भी आर्थिक सहयोग किया गया संघ की ओर से अध्यक्ष महावीर प्रसाद मौर्य, नेतराम सिंह, ऋषिपाल सिंह एवं रघुवीर सिंह एड0 उपस्थित रहे ।