• Sun. Dec 22nd, 2024

Master Yug

Newspaper

Top Tags

भारतीय संपादक प्रेस क्लब की हर महीने की तरह 19 मई 2024 में थाना भगतपुर टांडा रोड मे कलम की चोट के मुख्य संपादक के कार्यालय पर बैठक हुई संपन्न

ByAdmin Masteryug

May 19, 2024

*मंडल मुरादाबाद ::- मास्टर युग **

मुरादाबाद भगतपुर क्षेत्र में भारतीय संपादक प्रेस क्लब की कलम की चोट कार्यालय पर बैठक का आयोजन हुआl जिसमें पत्रकारों की एकजुटता एवं संपादकों की एकता के लिए जोर दिया गया और भारतीय संपादक प्रेस क्लब के अध्यक्ष अय्यूब राजपूत ने संगठन में शामिल सभी संपादक एंव पत्रकार साथियों को एकजुटता का संदेश दिया। वहीं कलम की चोट के संपादक मौं फारूक ने निष्पक्ष पत्रकारिता का संदेश देते हुए कहा कि निष्पक्ष पत्रकारिता से ही समाज का कल्याण हो सकता है और पत्रकारों को ऊपर भी तरह-तरह के मुकदमे दर्ज हो रहे हैं इसमें चिंता का विषय बनता जा रहा है उन्होंने संगठन के लिये हर संभव सहयोग किया जाने की बात कही इसके अलावा पत्रकारों से संबंधित विभिन्न समस्याओं पर चर्चा हुई बैठक में शामिल भारतीय संपादक प्रेस क्लब के तमाम सदस्यों और पदाधिकारी ने अपनी अपनी बात रखी इस दौरान सदस्यों ने क्लब की बेहतरी के लिए सुझाव भी दिए और बैठक में सभी संपादकों ने संगठन की मजबूती और एक दूसरे के साथ सहयोग की भावना बने रहने पर जोर दिया

कार्यक्रम का संचालन
आपका का उजाला समाचार पत्र के संपादक डा.हारून ने किया इस दौरान सभी ने संगठन के विस्तार और मजबूती पर अपने-अपने विचार व्यक्त किये और इस मौके पर ज्वार भाटा पत्रिका के संपादक रिजवान राजपूत,ने कहा कि जो पत्रकारों और संपादकों पर झूठे मुकदमे लिखे जाते हैं उन पर तुरंत हमारे भारतीय संपादक प्रेस क्लब के बैनर द्वारा एक ज्ञापन लेकर उसमें कमिश्नर साहब और डीआईजी साहब से मिला जाए ताकि निष्पक्ष जांच की जाए जिससे किसी भी पत्रकार को न्याय मिल सके जय हिंद मीडिया के संपादक सरकार हुसैन कलम की चोट के संपादक मो फारूक ज्वार भाटा के संपादक रिजवान राजपूत प्रहरी अखबार के संपादक योगेश तूरेहा,मास्टर युग अखबार के संपादक अय्यूब राजपूत , सर्वोदय समाचार ब्यूरो अखबार के संपादक यशपाल सिंह, ज्वार भाटा पत्रिका के उप संपादक आर के राणा , मास्टर युग अखबार के उप संपादक नाहिद हुसैन,कलम की चोट के उपसंपादक प्रिंस कुमार आपका उजाला के संपादक डॉक्टर हारून सुनहरा तीर के संपादक नीरज गुप्ता संपादक मौंआजम संपादक ‘संपादक कमलदीप सिंह ‘संपादक अलीम मिर्जा ‘संपादक रशीद सिद्दीकी ‘संपादक नवीन सक्सेना संपादक नक्शे अली ‘संपादक संदीप कुमार
संपादक समीम दुर्रानी संपादक इरशाद हुसैन संपादक कौशिक साहब आदि संपादकों का सहयोग रहा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed