• Sun. Dec 22nd, 2024

Master Yug

Newspaper

Top Tags

मुरादाबाद युवा ग्रामीण क्रिकेट टूर्नामेंट मैं नगर पंचायत ढा़किया ने गजरौला को 55 रन से हराकर अपने नाम खिताब किया

ByAdmin Masteryug

May 26, 2024

युवा ग्रामीण क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच में नगर पंचायत ढकिया ने गजरौला को 55 रन से हराकर खिताब अपने नाम किया

नगर पंचायत ढकिया के अध्यक्ष मुजम्मिल हुसैन के सौजन्य से हजारों दर्शकों की मौजूदगी में कराये गये युवा ग्रामीण क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में जॉनसन क्रिकेट क्लब ढकिया के कप्तान जुनैद जॉनसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और 15 ओवरों में 5 विकेट गंवाकर 215 रन बनाए, जिसमे इंतजार हुसैन ने 64, तंजीम हुसैन ने 46, वसीम राही ने 44 और फरमान अहमद ने 31 रनों का अहम योगदान दिया,
गजरौला की तरफ से नदीम ने 2 जबकि हामिद रजा और सलीम ने 1 विकेट अपने नाम किया,

216 रनों का पीछा करने उतरी गजरौला की टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और पारी के दूसरे ओवर में मो॰ असद ने नसीम को बिना खाता खोले कैच आउट कराकर पवेलियन वापस भेज दिया, लेकिन इसके बाद गजरौला की टीम के बल्लेबाजों ने वापसी करते हुए 4 ओवर में 56 रन ठोक डाले,
नावेद और फरमान के शानदार गेंदबाजी स्पेल ने गजरौला की कमर तोड़ दी, और ढकिया की टीम की वापसी करा दी,
मोहम्मद सलीम के 91 रन और हामिद रजा के 28 रन की बदौलत गजरौला 15 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर मात्र 161 रन ही बना सकी,
ढकिया कि तरफ से नावेद अख्तर सबसे कामयाब गेंदबाज रहे उन्होंने 3 ओवर में 8 रन देकर 1 विकेट हासिल किया, इसके अलावा फरमान, असद और इंतजार ने भी 1-1 विकेट हासिल किया,

फाइनल मैच में मुख्य अतिथि श्री मुजम्मिल हुसैन नेता जी चेयरमैन नगर पंचायत ढकिया, पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी असलम जावेद, मास्टर रईस अहमद, मास्टर नफीस अहमद, और कमेटी के सदस्य हाजी राशिद, इमरान खान, सलमान खान, नाजिम खान, शाहरुख खान आदि मौजूद रहे,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed