उत्तर प्रदेश :: मुरादाबाद ::बीबीए के छात्र ने की खुदकुशी तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी एक बार फिर सुर्खियों में आ गई. रविवार दोपहर में बीबीए तृतीय वर्ष के छात्र अक्षत ने अपने हॉस्टल के कमरे में आत्महत्या कर ली. इसकी जानकारी तब हुई जब हॉस्टल के सफाई कर्मचारी अक्षत के रूम के बाहर से सफाई कर्मचारी गुजर रहे थे तभी अचानक
अक्षत के कमरे का दरवाजा खुला देखा तो इस बात की जानकारी जब हॉस्टल के वार्डन को हुई तो उन्होंने यूनिवर्सिटी प्रशासन को इसकी जानकारी दी.और.यूनिवर्सिटी प्रशासन ने पुलिस को फोन कर इसकी जानकारी दी मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा तथा फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल मे लग गयी अक्षत जैन के कमरे से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ यूनिवर्सिटी की परीक्षा के बाद गर्मी की छुट्टी हो गई थी. हॉस्टल में अक्षत जैन के फ्लोर पर रहने वाले दूसरे सभी छात्र अपने अपने घर जा चुके थे. अक्षत जैन ने भी अपने पिता को आगरा फोन कर आकर ले जाने की बात कही थी. पिता आगरा से मुरादाबाद के लिए रवाना हो चुके थे. पिता के आने से पहले ही अक्षत जैन ने हॉस्टल के कमरे में आत्महत्या कर ली.एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया ने बताया कि पाकबड़ा थाना क्षेत्र में एक यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में एक छात्र ने आत्महत्या कर ली है. प्रेम प्रसंग की बात सामने आई है, जिसके चलते छात्र ने यह कदम उठाया है. बाकी जानकारी के लिए फोरेंसिक टीम मौके पर जांच कर रही है.