उत्तर प्रदेश:*मुरादाबाद ब्रेकिंग
थाना कटघर के अंतर्गत भैंसिया गांव के मस्जिद के इमाम की सुबह गोली मारकर की हत्या 11 जून मुरादाबाद । महानगर के थाना कटघर क्षेत्र में भैसिया गांव की मस्जिद के इमाम की गोली मारकर हत्या करने से इलाके में सनसनी फैली। सुबह तड़के कत्ल की खबर मिलते ही पुलिस
अधिकारी मौके पर पहुंचे और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची
और जांच करने लगी हत्यारों ने इमाम का शव को पास के खंडहर में फेककर भाग निकले और तमंचा भी मोके पर फैक निकले पुलिस टीम ने परिवार में बच्चों के साथ आस पास के लोगों से पूछताछ के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू की है। ग्रामीण सीधे-सादे कारी इमाम की हत्या से हैरान हैं और हत्या के कारणों को लेकर परेशान भी।
ग्रामीणों ने बताया कि इमाम बहुत साधे थे उनकी तो कभी भी किसी से कोई भी नोंकझोग नहीं हुई थी
पुलिस सीसीटीवी खंगाल रही है शहर से सटे भैसिया गांव की बड़ी मस्जिद के इमाम कारी अकरम करीब सोलह वर्षों से गांव में रहते हैं।और इमामत करते आ रहे थे इमाम अकरम मूलरूप से रामपुर के मसवासी स्थित चाऊपुरा के रहने वाले थे। उनका विवाह गांव में इमामत करने के बाद हुआ था तब से उन्होंने यहीं मकान बना लिया था और यही रहने लगे। छह बच्चों के पिता इमाम अकरम की पत्नी मसवासी में ससुराल गई हुई थी । घर पर एक बेटा व बेटी के साथ इमाम अकरम ही थे। बताया जाता है कि बीती रात गांव में जलसा होने के कारण इमाम साहब करीब 11:45 बजे तक वहीं रहे थे।इमाम की हत्या से गमजदा परिजन।भैसिया गांव के लोगो ने बताया कि इमाम साहब फज्र की नमाज नहीं पढ़ाने पहुंचे तो ग्रामीणों ने उनके बारे मे जानकारी की। इस दौरान पता चला कि इमाम की हत्या करके मकान के बराबर के खंडहर मकान में फेंक दिया है। लोगो ने बताया इमाम साहब बहुत अच्छे व्यक्ति थे, वे नमाज पढ़ाकर अपने घर चले जाते थे, कभी किसी से उनका विवाद नहीं हुआ। एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया को खबर मिलते मौके पर पहुंचे हत्या की खबर तेजी से फैली तो गांव में लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। पत्नी आमना व बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल हुआ पुलिस ने शव की पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। खबर मिली है कि पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है। एसपी सिटी ने कहा है कि पुलिस मुस्तैदी से जुटी है और जल्दी ही हत्या का खुलासा कर दिया जाएगा।