उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा महान दानवीर भामाशाह जी के जन्म दिन के अवसर पर आज दिनांक 29/ 6 /2024 को व्यापारी कल्याण दिवस मनाया गया मुरादाबाद के रामगंगा विहार फेज 2 राज्य कर विभाग कार्यालय मुरादाबाद में एक जिला स्तरीय कार्यक्रम संस्कृति विभाग एवं राज्य कर विभाग मुरादाबाद तथा जिला प्रशासन मुरादाबाद व व्यापारी संगठनो के सहयोग से आयोजित किया गया
इसी महान दानवीर भामाशाह व्यक्ति की स्मृति में शासन द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुपालन मैं जनपद मुरादाबाद में व्यापारियों को उनके व्यापारिक क्षेत्र में प्रशंसनीय एवं अधिक राजस्व जमा करने पर आकांक्षा ऑटोमोबाइल प्राइवेट लिमिटेड एवं श्री बालाजी ऑटोमोबाइल लिमिटेड मुरादाबाद को भामाशाह पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया
इसके अतिरिक्त राजस्व जमा करने के लिए वह सामाजिक क्षेत्र में सराहनीय योगदान के लिए धामपुर शुगर मिल लिमिटेड और जीनस पेपर प्रोडक्ट लिमिटेड एवं डिजाइनको लिमिटेड मां शीतला वेंचर्स मुरादाबाद सुगंध स्वीट अजय गोयल स्वामी फर्म मुरादाबाद होटल रिजेंसी महेश अग्रवाल सीएल गुप्ता एक्सपोर्ट लिमिटेड को प्रशस्ति पत्र प्रधान किया गए
इस मौके पर समाजसेवी डॉक्टर अरविंद गोयल अरुण गोयल मनु महरोत्रा विपिन गुप्ता अरविंद अग्रवाल को भी प्रशस्ति पत्र दिए गए इस अवसर पर अपर आयुक्त ग्रेड 1 डा.अनुपमा गोयल एवं ग्रेड 2 आर ए सेठ ने दीप प्रज्वलित करते हुए संस्कृति कार्यक्रमों में भामाशाह के जन्मदिन पर संस्कृति कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम में प्रतिभा करने बालकलाकारों को सम्मानित किया गया कार्यक्रम हेतु जिला उद्योग मुरादाबाद विभाग द्वारा ओडीओपी स्टोर लगाएं गए तथा उत्पादकों के प्रचार एवं प्रसार किया गए कार्यक्रम की अध्यक्षता डा अनुपमा गोयल अपर आयुक्त ग्रेड 1 राज्य कर मुरादाबाद जोन मुरादाबाद द्वारा की गई
कार्यक्रम में वी.के. राय सदस्य वाणिज्य कर अधिकरण आर ए सेठ अपरआयुक्त ग्रेड -2 राज्य कर मुरादाबाद योगेश कुमार संयुक्त आयुक्त श्रीमती लक्ष्मी श्रीवास्तव संयुक्त आयुक्त महानतम सिंह
श्रीहरि मिश्रा राजेश कुमार मौर्या सुभेश तिवारी रंजीत कुमार संतोष पांडे चरण सिंह बबुलेश तिवारी श्रीमती विंनधावासिनी उपस्थित रहे तथा व्यापारी वर्ग में श्रीमती प्रतीका सिंगल सुप्रिती खन्ना सतीश मदन आशुतोष गुप्ता मंसूर अहमद मोबीन अहमद अंशुल वैश्या राकेश कुमार जैन भारत सुराना राजेश रस्तोगी आदि संभ्रांत व्यापारी उपस्थित रहे मंच का संचालन श्रीकांत यादव पंकज दर्पण द्वारा किया गया विभागीय कर्मचारियों में गौरव शर्मा नजीर सुधीर कुमार रजनीकांत तिवारी अवधेश कुमार गेंदा सिंह निर्देश कुमार राजेश कुमार अमित कुमार आदि व कर्मचारी संगठनों के पदाधिकारी भी मौजूद रहे