उत्तर प्रदेश के जनपद मुरादाबाद में 28/6/2024 को एक बंदिनी राजो देवी ने हरथला सोनकपुर सिविल लाइन मे चोरी का प्रार्थना पत्र दिया जिसमें अज्ञात चोर द्वारा उनके घर से नकदी आभूषण चोरी करने के संबंध में दिया गया था वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुरादाबाद के निर्देश मे सिविल लाइन इंस्पेक्टर संदीप मिश्रा प्रभारी ने मुकदमा पंजीकृत कर चोरों को पकड़ने के लिए टीम का गठन किया गया जिसमें हरथला पुलिस चौकी प्रभारी प्रबोद कुमार सिंह ने 6 घंटे में ही चोरी की घटना का सफल अनावरण कर चोरी का सामान नगदी व सफेद पीली धातु के आभूषण बरामद करते हुए तीन बाल अपचारी को हिरासत में लेकर न्यायालय में पेश किया गया और उन्होंने बताया लगभग 6लाख रुपऐ के जेवर माने जा रहे हैं और 1.5 लाख रुपऐ नगद बरामद किए गए हैं बताया गया है कि बाल अपचारी में से एक राजो देवी का नाती था
जो वह एप्पल मोबाइल के लिए घर में ही अपने दोस्तों के साथ चोरी कर अंजाम कर बैठा चोरी की घटना का खुलासा करने वाली टीम को एसपी सिटी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने सराहना की बारामदगी करने वाली पुलिस टीम
संदीप मिश्रा प्रभारी निरीक्षक सिविल लाइन एसआई प्रबोद कुमार सिंह हेड कांस्टेबल रोहतास सिंह हेड कांस्टेबल सचिन कुमार कांस्टेबल सचिन कुमार सिविल लाइन मौजूद रहे