मुरादाबाद 09 जुलाई, 2024 मण्डलायुक्त आन्जनेय कुमार सिंह की अध्यक्षता में कमिश्नरी सभागार में मण्डलीय उद्योग बंधु की बैठक आयोजित हुई। बैठक में मोहम्मदपुर बस्तोर सम्भल रोड, मुरादाबाद पर नाले के निर्माण विषयक पर चर्चा की गयी, जिस पर मुरादाबाद विकास प्राधिकरण के संबंधित अधिकारी द्वारा मण्डलायुक्त को की गयी कार्यवाही के बारे में अवगत कराया गया। जनपद मुरादाबाद में पुराना राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-24 के 164 किलोमीटर में प्रेम वंडर लैण्ड समिति स्थित सम्पार सं0-413 ए पर दूसरे चरण में अतिरिक्त दो लेन ऊपरीगामी सेतु निर्माण के संबंध में रेलवे एवं सेतु निगम के संबंधित अधिकारी द्वारा समिति को की गयी कार्यवाही के बारे में अवगत कराया गया।
वृक्षारोपण कराए जाने के संबंध में मण्डलायुक्त ने सभी विभागों को आपसी समन्वय के साथ अच्छे से कार्य करने के निर्देश दिये गये। इसके साथ ही मण्डलायुक्त द्वारा उद्योग बंधुओं की विभिन्न समस्याओं को सुनकर संबंधित अधिकारी त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिये। इसके साथ बैठक में अनुपस्थित रहने वाले अधिकारियों पर मण्डलायुक्त द्वारा नाराजगी व्यक्त करते हुए स्पष्टीकरण जारी करने के निर्देश दिए। अपर आयुक्त प्रशासन प्रथम बृजेश कुमार, ज्वाइंट कमिश्नर इंडस्ट्रिज योगेश कुमार, डिप्टी कमिश्नर जीएसटी, एनएचएआई, नगर निगम, हैण्डलूम, वन विभाग सहित उद्योग बंधु एवं संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहें।