मास्टर युग
मुरादाबाद:: मुरादाबाद जोन राज्य कर विभाग की टीम ने बड़ी कार्यवाई करते हुए रामपुर, मुरादाबाद समेत दो फर्मों के तीन ठिकानों पर कार्यवाई करते हुए एक करोड़ बारह हजार का जुर्माना sib टीम ने वसूला
आयुक्त जीएसटी उत्तर प्रदेश
आदेशअनुसार अपर आयुक्त ग्रेड 1 अनुपमा गोयल एंव अपर आयुक्त ग्रेड 2 एस आई बी आर ए सेठ ने बताया की बृहस्पतिवार को लाकड़ी फाजलपुर स्थित फर्म के दो ठिकानों पर सचल दल की टीमों ने छापेमारी कार्यवाई की। जबकि रामपुर के अजीतपुर शाहाबाद स्थित मेंथा ऑयल फैक्टरी पर छापा मारने के दौरान जिसके बाद सचल दल की 15 सदस्यों की टीम ने 32 घंटे फर्म मे संज्ञान जांच चली । बाद में फर्म स्वामी को घर से बुलवाया गया तथा फार्म में खरीद फरोख्त से संबंधित दस्तावेज दिखाने को कहा गया। लेकिन, दस्तावेज नहीं दिखाए गए न ही खरीद फरोख्त को दस्तावेजों के अनुसार प्रमाणित कर पाए। कार्यवाई के दौरान लोकल फर्मों की खरीद फरोख्त में कुछ फर्में बोगस आईटीसी पाई । शुरुआती जांच में काफी खामियां पाई गईं। साथ ही जांच के समय मौके पर से ही व्यापार स्थल से पांच करोड़ का स्टॉक दस्तावेजों में कम पाया गया। जबकि मेंथा कारोबारी का व्यापार एक सो पांच करोड़ रुपऐ सालाना होना बताया गया है। सचल दल की टीम ने फैक्टरी स्वामी से मौके पर ही 76 लाख रुपए जुर्माने के वसूल कर संदिग्ध दस्तावेजों को सील कर लिया गया। मुरादाबाद के लाकड़ी फाजलपुर स्थित फर्म पर 30 सदस्यों की टीम ने छापेमार कार्रवाई की। यहां भी फर्म में छापेमारी के दौरान स्थानीय फर्मों से लेनदेन में कुछ फर्में बोगस पाई गई हैं। यहां भी विभागीय टीम ने 36 लाख 12 हजार रुपए जुर्माने के तौर पर जमा कराए गए हैं। दस्तावेजों की जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। कार्रवाई के दौरान एसआईबी JC, मोहित गुप्ता, JC हरि मिश्रा एसआईबी DC रेंज-बी विकास बहादुर चौधरी, ,DC रेंज-ए धर्मेंद्र सिंह सचान , सहायक आयुक्त रदंजय यादव आदि अधिकारी मौजूद रहे।