उत्तर प्रदेश के जनपद मुरादाबाद में आज संपूर्ण समाधान दिवस का तहसील सदर में आयोजन किया गया जिसमें आज भारतीय किसान यूनियन टिकैट के पदाधिकारी एवं महानगर अध्यक्ष पंकज चौधरी राष्ट्रीय सचिव नों सिंह एवं अन्य किसान मौजूद रहे उन्होंने एसडीएम सदर को अपनी और अपने क्षेत्र की समस्या जो रकबा खतौनी में गलत चढ़ गए हैं उनको सही करने के लिए एसडीएम सदर को ज्ञापन दिया
मास्टर युग
दैनिक जनसुनवाई एवं तहसील दिवस में अंश निर्धारण प्रक्रिया के दौरान हुई त्रुटियों पर शिकायत प्राप्त हो रही है उक्त का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी अनुज सिंह ने ग्रामवार रोस्टर बनाकर अभियान चलाते हुए ऐसी समस्याओं का समाधान ग्राम में ही उपस्थित रहकर करने का निर्देश दिया गया है जिलाधिकारी अनुज सिंह मुरादाबाद के आदेश क्रम में तहसील सदर मुरादाबाद से संबंधित ग्रामों में रियल टाइम खतौनी बनाते समय अंश में हुई त्रुटियों के संबंध में संबंधित लेखपाल रोस्टर वार रियल टाइम खतौनी का प्रिंट प्राप्त कर ग्राम के पंचायत भवन अथवा सार्वजनिक भवन में समस्त ग्राम वासियों के समक्ष पढ़कर प्राप्त त्रुटियों का निस्तारण करना सुनिश्चित करेंगे
जिन क्षेत्रों में खतौनी अंश निर्धारण होना है उनका नाम इस प्रकार है मुकर्रबपुर मि लेखपाल तुषार भटनागर, मानपुर नरायनपुरलेखपाल श्रीमती रति सक्सेना, कल्यानपुर मि लेखपाल आकाश पाल, देहरी मि मौं परवेज अक्का भीकनपुर रिंकू सागर, मेनाठेर देशराज सिंह, इस्लामनगर रमपुर रुपेश यादव, काफियाबाद पदम सिंह, पाकबड़ा पंकज हयांकी, लकड़ी फजलपुर हिमाचल भारती, महलकपुर श्रीमती रीना, मनोहरपुर कृति बिष्ट, मंगूपुरा शालिनी,गुरेठा दिनेश राणा, महलकपुर माफी अंकुर यादव, समथल जहांगीर हुसैन, लोदीपुर राजपूत निगम ढिल्लों, गिंदौडा अब्दुल हलीम, हरथला रवि कुमार, काजीपुरा तहजीब आलम, अगवानपुर सर्वेश कुमार द्वितीय, भटावली नवीन प्रताप राघव, लोदीपुर जवाहर नगर तरुण कुमार, शाहपुर तिगरी पंकज सिंह, खदाना मों अजहर, सोनकपुर विवेक गुप्ता, चौधरपुर सुश्री प्रियंका रानी, गोट राहुल द्वितीय, पंडित नगला अभिषेक चौहान,
भैंसिया तुषार चौधरी, देवपुरा मौं अकरम, सिरसा दिलशाद हुसैन, वीजना उमेश चंद्र राम, ताजपुर माफी जितेंद्र कुमार, दादूपुर पाइनदापुर विवेक कुमार, नकटपुरी कला शुभम गोयल, गोदी संजीव सहरावत, सिरस्वा गौड राकेश चौहान, कांकरखेड़ा रमेश पाल, बेरखेड़ा चक प्रदीप ग्वाल, डूंगरपुर सतवीर सिंह, सिरस्वां हरचंद अंकित कुमार, श्यामपुर हाजीपुर चमुपति वर्मा, त्रिलोकपुर अमर सिंह, दलपतपुर कुमारी दीक्षा राजपूत, सरकड़ा खास आशू कुमार, रामपुर भीला अनिल कुमार शर्मा, सरदार नगर संदीप यादव, सिरस खेड़ा मुस्तफा कमाल, वूजपुर मान मौं इमरान, लक्ष्मीपुर कट्टई सुनील कुमार, नाजरपुर बटुबा सिंह, ईलर रसूलाबाद तेज प्रताप सिंह, जैतिया सादुल्लापुर रामचंद्र, अक्का पांडे भोजपुरी हरिराज सिंह, वीरपुर फ़तेहउल्लापुर सिद्धार्थ कुमार, बराहीलालपुर नेमपाल सिंह, पदिया नगला हरि सिंह, कुकरझुड़ी अनवर अली, भोजपुर धर्मपुर सर्वेश कुमार प्रथम, निवाड़खास अभिषेक चौधरी, मुंढापांडे आशीष जौहरी, मनकरा अमित शर्मा, चतरपुर नकटा खेड़ा अंकुश सिंह, मुंडिया मलूकपुर राहुल तृतीया, गदई खेड़ा प्रदीप कुमार, घोंडा मु इफ्तिखार हुसैन, गतौरा राहुल प्रथम, दौलतपुर अजमतपुर नरेंद्र सिंह सिकंदरपुर पट्टी श्रीमती आयुषी सिसोदिया
समस्त लेखपाल संबंधित ग्रामों को रियल टाइम खतौनी ठीक करने का कार्य करेंगे