उत्तर प्रदेश के जनपद मुरादाबाद में आज पूर्व बसपा जिला अध्यक्ष मोनू भैया ने कांठ रोड पर मां के
नाम एक पेड़ लगाया हरथला सोनकपुर में दुकानों को अंदर शिफ्ट करने के लिए कांठ रोड पर रोड चोडीकरण का अभियान चल रहा था जिस कारण खंबे हटाए गए और पेड़ भी काट दिए गए ऐसा लगता है कि हरथला में पेड़ों का अकाल पड़ गया इसको देखते हुए आज पूर्व जिला अध्यक्ष वेद प्रकाश उर्फ मोनू भैया ने एक बरगद का पेड़ लगाकर हरथला सोनकपुर में पेड़ लगाने की शुरुआत की जिसमें शामिल रहे वेद प्रकाश सिंह पूर्व जिला अध्यक्ष बसपा पूर्व पार्षद डालचंद सागर नरेश ठेकेदार
रामावतार भगत जी इस्लाम भाई अन्य ग्राम वासी शामिल थे