• Fri. Apr 11th, 2025

Master Yug

Newspaper

Top Tags

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद क्लब में दो दिवसीय ट्रायंफ कप टेनिस टूर्नामेंट का आज हुआ समापन

ByAdmin Masteryug

Aug 11, 2024

उत्तर. प्रदेश के मुरादाबाद क्लब में दो दिवसीय ट्रायंफ कप टेनिस टूर्नामेंट का आज हुआ समापन समारोह संपन्न जिसमें फाइनल टीम इवेंट विजय वर्मा रचित जैन प्रेम सिंह रुहेला अनिरुद्ध महेश्वरी एवं दूसरी टीम शीतल शर्मा मनीष अग्रवाल मनीष सिंह मनहर तलवार के बीच खेले गए जिसमें काफी रोमांचक मैच हुआ और शीतल शर्मा की टीम विजय रही।
वूमेन’एस डबल्स इवेंट में रानी कौर और विभा चौधरी की टीम ने इरम और सीमा सिंह की टीम को 6_4 से पराजित किया, तथा मिक्स्ड डबल्स की टीम में राहुल अग्रवाल एवं ईरमं ने राजन बेरी एवं विवा चौधरी की टीम को 7_5 से पराजित कर फाइनल में स्थान बनाया। दो दिवसीय चलने वाले इस टूर्नामेंट में 46 खिलाड़ियों ने प्रतिभा किया जो की यमुनानगर गुवाहाटी फरीदाबाद ग्रेटर नोएडा लखनऊ मुजफ्फरनगर इत्यादि शहरों से आए हुए थे। टूर्नामेंट में ख्याति गर्ग आईपीएस कमांडेंट नैनी बटालियन पीएसी मुरादाबाद ने खिलाड़ियों से परिचय लिया एवं भेंट की। टूर्नामेंट की ओपनिंग सेरिमनी क्लब सेक्रेटरी डॉक्टर एस के राज के द्वारा की गई एवं ओबरॉय जी राकेश दवे, गुरजीत सिंह चड्ढा राजीव जैन करणवीर सिंह डॉ अनुराग अग्रवाल डॉक्टर संजय शाह डॉ अतुल नाथ डॉ मुकेश अग्रवाल आदि लोगों उपस्थित रहे।टूर्नामेंट का आयोजन कृष्णा इंपैक्स एवं राजन ओवरसीज के द्वारा मुरादाबाद क्लब में आयोजित किया गया। टूर्नामेंट कन्वीनर अवनीश रस्तोगी ने बताया कि यह टूर्नामेंट एक टीम इवेंट के प्रारूप में खेला गया था जो कि प्रत्येक वर्ष खेला जाएगा एवं इसमें अगले वर्ष और अधिक प्लेयर्स को आमंत्रित कराया जाएगा। मुरादाबाद टेनिस एसोसिएशन के अध्यक्ष संजीव जैन ने सभी खिलाड़ियों एवं आगंतुकों का बहुत-बहुत धन्यवाद दिया एवं क्लब मैनेजमेंट के सहयोग की सराहना की

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *