मुरादाबाद क्लब में ट्रायंफ कप टेनिस टूर्नामेंट की आज प्रेस कॉन्फ्रेंस का हुआ आयोजन
ट्रायंफ कप टेनिस टूर्नामेंट 10 और 11 अगस्त को मुरादाबाद क्लब के स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में आयोजित होने जा रहा है इसमें ओपन वर्ग 30 आयु वर्ग 45 आयु वर्ग और 55 आयु वर्ग के खिलाड़ी प्रतिभा करेंगे बताया गया कि यह इन्विटेशनल इवेंट है इसमें कुल 40 प्लेयर्स आएंगे जो कि मुंबई पुणे चंडीगढ़ यमुनानगर गुड़गांव गुवाहाटी आदि स्थानों से आ रहे हैं 10 तारीख को प्रातः 8:30 बजे ओपनिंग मैच की शुरुआत होगी और 11 तारीख को शाम 6:00 बजे पुरस्कार वितरण समारोह होगा टूर्नामेंट के स्पॉन्सर संजीव जैन कृष्णा इंपैक्स और राजन अग्रवाल राजन ओवरसीज के द्वारा होना सुनिश्चित हुआ है
टूर्नामेंट कन्वीनर अवनीश रस्तोगी के देखरेख में टूर्नामेंट का आयोजन होगा इसके अंदर वूमेंस डबल्स और मिक्स डबल्स कवि टूर्नामेंट में मैचेस खेले जाएंगे। कॉन्फ्रेंस के दौरान करणवीर सिंह राजीव जैन मुरादाबाद क्लब के सचिव डॉक्टर एस के राज तथा गुरजीत सिंह चड्ढा हरबंस सिंह चड्ढा करण दुग्गल प्रतिपाल सिंह बंटी तलन राहुल अग्रवाल आदि उपस्थित रहे