- 2500 युवाओं को मिला टैबलेट का उपहार, मुरादाबाद स्थित आर्यभट्ट इंटरनेशनल स्कूल परिसर में आयोजित हुई भव्य जनसभा। रोजगार मेले के माध्यम से 81 कंपनियों में 7220 अभ्यर्थियों को मिला रोजगार।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुरादाबाद के आर्यभट्ट इंटरनेशनल स्कूल परिसर में कौशल विकास मिशन, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों तथा सेवायोजन विभाग द्वारा संयुक्त रूप से 50 से अधिक कंपनियों द्वारा आयोजित वृहद रोजगार मेला एवं ऋण वितरण कार्यक्रम में हुए सम्मिलित तथा मुरादाबाद। में
आर्यभट्ट इंटरनेशनल स्कूल में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रोजगार मेले का उद्घाटन किया इस अवसर पर डिजाइनको एक्सपोर्ट मुरादाबाद द्वारा odop(one district one product )के अंतर्गत स्टॉल लगाया गया मेला परिसर में अपने भ्रमण के दौरान
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा डिजाइनको एक्सपोर्ट की ओर से आगे स्टॉल को दिखाया और इसमें रखें उत्पादों की प्रशंसा की डिजाइनको के डायरेक्टर्स विपिन लोहिया अनुभव लोहिया एवं अनमोल लोहिया द्वारा मुख्यमंत्री का स्वागत किया गया मुख्यमंत्री द्वारा कहा गया है कि मुरादाबाद के निर्यातों को ने पूरे विश्व में उत्तर प्रदेश का नाम रोशन किया है और यहां के निर्यातों को ने अपने लघु उद्योग के माध्यम से भी बेरोजगारी दूर कर देश की उन्नति में महत्वपूर्ण योगदान दिया है मुख्यमंत्री ने निर्यात के प्रोत्साहन के लिए हरसंभव सहयोग का आश्वसन दिया
रोजगार मेले के दौरान विभिन्न श्रेणियों की 81 कंपनियों में 7220 अभ्यर्थियों को सेवायोजित किया गया।
उद्यम प्रोत्साहन के अंतर्गत विभिन्न ऋण आधारित योजनाओं के अंतर्गत 175 करोड़ रुपए से अधिक धनराशि लाभार्थियों को ऋण के रूप में प्रदान की गई साथ ही 2500 छात्र-छात्राओं को टैबलेट भी प्रदान किए गए। मुख्यमंत्री ने 205 करोड रुपए की लागत वाली 167 परियोजनाओं का लोकार्पण तथा 196 करोड रुपए की लागत वाली 125 परियोजनाओं का शिलान्यास किया इस प्रकार कुल 401 करोड रुपए की लागत वाली 292 परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया।
शिलान्यास वाले कार्यों में मुरादाबाद – मछरिया – लालाटीकर – रौंडा झौंडा चौराहा से मनकरा मुंडापांडे संपर्क मार्ग का चौड़ीकरण कार्य, एनएच 24 रोड साई अस्पताल से गांगन तिराहे तक रोड पर ग्रीन बेल्ट प्लांटेशन एवं अन्य विकास कार्य, एनएच 49 पर कांठ रोड पर पीएसी तिराहे से फोटान अस्पताल तक ग्रीन बेल्ट प्लांटेशन एवं अन्य विकास कार्य, कुंदरकी – डिंगरपुर – रतनपुर कला – पाकबड़ा मार्ग का सुधारीकरण, एनएच 49 पर पीली कोठी से लोको शेड पुल तकग्रीन बेल्ट प्लांटेशन व अन्य विकास कार्य, विकास खंड कुंदरकी के ग्राम पंचायत रतनपुर कला में ग्रामीण स्टेडियम का निर्माण कार्य प्रमुख रूप से सम्मिलित है
वहीं लोकार्पण के अंतर्गत मुरादाबाद पुलिस लाइन में 200 पुलिस कर्मियों के लिए हॉस्टल का निर्माण कार्य, अग्निशमन केंद्र बिलारी हसनपुर में आवासीय भवनों का निर्माण, एनसीएपी निधि से प्राप्त धनराशि के अंतर्गत ग्रीन हेरीटेज ट्रायंगल में लगे वृक्षों का संरक्षण आईईसी तथा हेरीटेज रोड पर अन्य विकास कार्य, आशियाना योजना स्थित डॉ भीमराव अंबेडकर नेचर पार्क एवं लाइब्रेरी का विकास कार्य तथा राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान मुरादाबाद का उन्नयन कार्य सम्मिलित है।उन्होंने मंडल के गजेटियर के द्वितीय संस्करण का भी विमोचन किया तथा पाकबड़ा मार्ग पर स्थित द्वार का स्वर्गीय कुंवर सर्वेश सिंह के नाम पर नामकरण किया।कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विभिन्न कंपनियों द्वारा लिए जा रहे इंटरव्यू के लिए निर्धारित स्थल पर पहुंचे तथा युवक एवं युवतियों का उत्साहवर्धन किया।
मुख्यमंत्री ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए वृहद स्तर पर रोजगार मेले आयोजित कराए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश के चहुमुखी विकास को निरंतर गति प्रदान की जा रही है।उन्होंने मुरादाबाद में कराए जा रहे विभिन्न विकास कार्यों के बारे में कहा कि मुरादाबाद में गुरु जंभेश्वर राज्य विश्वविद्यालय का निर्माण कराया जा रहा है, इस विश्वविद्यालय से मुरादाबाद के साथ-साथ आसपास के अन्य जनपदों के विद्यार्थियों को भी उच्च शिक्षा प्राप्त करने में मदद मिलेगी। मुरादाबाद को हवाई कनेक्टिविटी से जोड़ दिया गया है जिससे व्यापारी एवं उद्यमियों को लाभ मिलेगा
मुरादाबाद का पीतल पूरे विश्व में अपनी चमक बिखेर रहा है एयरपोर्ट के संचालन से पीतल के कारोबार के साथ-साथ अन्य आसपास के जनपदों के उद्योगों को प्रोत्साहन मिलेगा। आज उत्तर प्रदेश सर्वाधिक तीव्र गति से आर्थिक दृष्टिकोण से सशक्त प्रदेश के रूप में आगे बढ़ रहा है। सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबके प्रयास के साथ प्रत्येक पात्र परिवार को सरकार की प्रत्येक जनकल्याणकारी योजना का पूरी पारदर्शिता के साथ लाभ पहुंचाना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
आज सरकार की योजनाएं धरातल पर प्रभावी ढंग से लागू हो रही हैं और पात्रता के आधार पर बिना किसी भेदभाव के आम जनमानस को लाभान्वित किया जा रहा है।
उन्होंने उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी भर्ती प्रक्रिया के बारे कहा कि सरकारी नौकरियों में भी पूरी पारदर्शिता बरती जा रही है। बीते 5 दिनों में पुलिस भर्ती परीक्षा को पूरी सुचिता पूर्ण तरीके से आयोजित कराया जा चुका है और जल्द ही पुलिस विभाग के अन्य पदों के लिए भी आवेदन प्राप्त करने की प्रक्रिया प्रारंभ की जाएगी।उन्होंने कहा कि विभिन्न सरकारी सेवाओं में महिलाओं को भी समान रूप से अवसर प्रदान किया जा रहा है। आज डॉक्टर भीमराव अंबेडकर उत्तर प्रदेश पुलिस अकादमी में 74 पुलिस उपाधीक्षकों में से 18 बेटियां पुलिस उपाधीक्षक के रूप में पुलिस बल का हिस्सा बनी हैं।
इस अवसर पर मंत्री पशुधन एवं दुग्ध विकास तथा राजनैतिक पेंशन धर्मपाल सिंह, राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) माध्यमिक शिक्षा श्रीमती गुलाब देवी, राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) सहकारिता जेपीएस राठौर, राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) व्यावसायिक शिक्षा कौशल विकास एवं उद्यमशीलता कपिल देव अग्रवाल, राज्य मंत्री कृषि बलदेव सिंह औलख, राज्य मंत्री संसदीय कार्य तथा औद्योगिक विकास जसवंत सिंह सैनी, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉक्टर शेफाली सिंह, महापौर नगर निगम मुरादाबाद विनोद अग्रवाल, नगर विधायक रितेश गुप्ता, एमएलसी सतपाल सैनी, एमएलसी हरि सिंह ढिल्लो, एमएलसी जयपाल सिंह व्यस्त, एमएलसी गोपाल अंजान सहित अन्य जनप्रतिनिधि गण एवं भारी संख्या में आमजन मौजूद रहे।