• Sun. Dec 22nd, 2024

Master Yug

Newspaper

Top Tags

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में आज भारतीय सोशलिस्ट मंच की उत्तर प्रदेश इकाई ने गौरक्षक के नाम पर मानव हत्या बन्द करने के लिए जिला कलेक्ट्रेट पर जोरदार किया प्रदर्शन

ByAdmin Masteryug

Sep 11, 2024

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में आज भारतीय सोशलिस्ट मंच की उत्तर प्रदेश इकाई ने गौरक्षक के नाम पर मानव हत्या बन्द करने के लिए जिला कलेक्ट्रेट पर जोरदार कियाप्रदर्शन

जिसमें सभी धर्म के संभ्रांत नागरिकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया इस मौके पर राष्ट्रपति को संबंधित ज्ञापन जिलाधिकारी द्वारा नामित अधिकारी अपर नगर मजिस्ट्रेट प्रथम संतराम पवार को पेश किया गया जिसमें कहा गया है कि कुछ दिन पहले ही कथित गौरक्षकों के द्वारा गौ रक्षा के नाम पर की जा रही हिंसा चिंता का विषय है कहा गया है कि हरियाणा के परवल में 23 अगस्त को आर्यन मिश्रा की निर्मल हत्या कर दी गई थी हरियाणा में ही 27 अगस्त को बंगाल के प्रवासी मजदूर साबिर मलिक की हत्या और महाराष्ट्र में 28 अगस्त को हाजी अशरफ पर ट्रेन में गो मास के संदेश होने पर गंभीर रूप से हमला कर दिया गया था

इस प्रकार की हत्या और हिंसा से दो वर्ग हिंदू मुस्लिम के बीच मित्रता के अटूट बंधन पर चोट करने का काम किया जा रहा है जो राष्ट्रीय पाप और अपराध है भारत के संविधान अनुच्छेद 48, राज्यों को गायों और बछड़ों या दुधारू और खेतों के काम आने वाले पशुओं की हत्याओं पर प्रतिबंध करने का निर्देश देता है इसकी रोकथाम करना और शासन और प्रशासन की जिम्मेदारी है गौर
रक्षाको कि मुस्लिम शासनकाल के दौरान हिमायूं अकबर जहांगीर और औरंगजेब ने भी गौ हत्या पर प्रतिबंध लगा दिया था गो हत्या पर प्रतिबंध की बात राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने भी कहा गया की गौ रक्षों द्वारा हाल में ही की गई हिंसा की भारतीय सोशलिस्ट मंच कड़े शब्दों में निंदा करता है और महसूस करता है कि समाज के किसी भी एक हिस्से की नैतिक चूक समस्त समाज की नैतिक चूक न हो जाए इसलिए इस प्रकार कथित गौ रक्षकों के अपराध के ट्रायल के लिए फास्ट ट्रैक कोर्ट का गठन किया जाए और दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाए प्रदर्शन के विषय में जानकारी देते हुए संयोजक आदित्य श्रीवास्तव एडवोकेट एवं सदस्य गण मुसर्रत हाफिज एडवोकेट एवं मुफ्ती मोहम्मद आजम सहित इस दौरान हाजी सैयद अमीरुल हसन जाफरी एडवोकेट इमरान अहमद जयशंकर ओपी सागर चौधरी सुरेश सिंह कल्लू सिंह अवतार सिंह मिर्जा अरशद बेग मुसर्रत हाफिज एडवोकेट बाबर खान मुफ्ती मोहम्मद आजम जाहिद परवेज असलम पंचायती शबनम एवं नेहा शाहिद अनेक पदाधिकारी मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed